Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best selfie camera phone under rupees 20000 list includes samsung oppo and infinix devices

सेल्फी और रील के लिए तीन जबर्दस्त फोन, मिलेगा 50MP तक का फ्रंट कैमरा, कीमत ₹20 हजार से कम

यहां हम आपको 20 हजार रुपये से कम के तीन बेहतरीन सेल्फी कैमरा वाले फोन्स के बारे में बता रहे हैं। इन फोन में आपको 50 मेगापिक्सल तक का फ्रंट कैमरा मिलेगा। खास बात है कि इन फोन में आपको 108 मेगापिक्सल तक का रियर कैमरा सेटअप भी देखने को मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Dec 2024 03:33 PM
share Share
Follow Us on

सेल्फी या रील शूट करने के लिए बजट सेगमेंट में शानदार फ्रंट कैमरा वाले फोन की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपकी थोड़ी मदद करने वाले हैं। यहां हम आपको 20 हजार रुपये से कम के तीन बेहतरीन सेल्फी कैमरा वाले फोन्स के बारे में बता रहे हैं। इन फोन में आपको 50 मेगापिक्सल तक का फ्रंट कैमरा मिलेगा। खास बात है कि इन फोन में आपको 108 मेगापिक्सल तक का रियर कैमरा सेटअप भी देखने को मिलेगा। हम आपको जिन फोन्स के बारे में बताने वाले हैं, उनमें सैमसंग और ओप्पो के भी हैंडसेट शामिल हैं। आइए जानते हैं इन फोन के बारे में।

सैमसंग गैलेक्सी F55 5G (8जीबी+128जीबी)

सैमसंग के इस फोन की कीमत अमेजन इंडिया पर 19390 रुपये है। सैमसंग का यह फोन 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से लैस है। इसके रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। फोन में दिया गया फुल एचडी+ डिस्प्ले 6.7 इंच का है। यह sAMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 7 जेन 2 चिपसेट मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ओप्पो F25 प्रो 5G (8जीबी+128जीबी)

ओप्पो का यह फोन अमेजन पर 18,408 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दे रही है। इसके बैक पैनल पर आपको एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। फोन में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर से लैस है।

ये भी पढ़ें:मोटोरोला, नथिंग और सैमसंग के फोन पर कमाल के ऑफर, बंपर छूट, 18 दिसंबर तक मौका

इन्फिनिक्स नोट 40 5G (8जीबी+256जीबी)

इस फोन की कीमत अमेजन इंडिया पर 16,500 रुपये है। रील और सेल्फी शूट करने के लिए आपको इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके रियर में 108 मेगापिक्सल का सुपर जूम कैमरा दिया गया है। इसके अलावा रियर में आपको 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे भी दिखेंगे। यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस डिस्प्ले का साइज 6.78 इंच है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में डाइमेंसिटी 7020 चिपसेट दे रही है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें