Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Best Mini Fridge Deals on Amazon under 10000 rupees here is the list

₹10,000 से कम में मिल रहे हैं ये फ्रिज, बंपर डिस्काउंट कर देगा आपको कूल-कूल

नया फ्रिज खरीदने का मन है लेकिन बजट आपका कम है, तो उदास क्यों होना। आप 10 हजार रुपये से कम कीमत में एक कॉम्पैक्ट मिनी फ्रिज घर ला सकते हैं। अमेजन पर कई ऐसे फ्रिज डिस्काउंटेड प्राइस पर मिल रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानMon, 13 May 2024 03:53 PM
share Share
Follow Us on

गर्मियों का मौसम आ गया है और इस मौसम में प्यास ठंडे पानी से ही बुझती है। घर में फ्रिज नहीं है और बजट कम है तो उदास होने की जरूरत नहीं। आप 10 हजार रुपये से भी कम की शुरुआती कीमत पर मिनी-फ्रिज घर ला सकते हैं। ऐसे फ्रिज ज्यादा जगह भी नहीं लेते और आपकी कूलिंग से जुड़ी जरूरतें भी पूरी कर देते हैं। आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर खास डिस्काउंट पर मिल रहे इन मॉडल्स में से खरीद सकते हैं।

LG 43 L 1 Star Direct Cool Minibar Single Door Refrigerator

लोकप्रिय होम अप्लायंसेज ब्रैंड LG के फ्रिज को खास डिस्काउंट के चलते केवल 9,990 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। सिंगल डोर वाला यह फ्रिज 43 लीटर क्षमता के साथ ढेर सारी बोतलें और बाकी सामान ठंडा रखने में काम आएगा। यह 1 स्टार रेटिंग और कॉम्पैक्ट डिजाइन भी ऑफर करता है।

ये भी पढ़ें:सिंगल डोर, डबल डोर या कन्वर्टेबल? कौन सा फ्रिज खरीदने में समझदारी

Godrej 30 L Qube Personal Standard Single door Cooling Solution

गोदरेज ब्रैंड का मिनी फ्रिज आप केवल 7,790 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं इसके लिए HDFC बैंक कार्ड की मदद से भुगतान करने पर अलग से 1500 रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है। यह सिंगल डोर के साथ 30 लीटर की कैपेसिटी ऑफर करता है। इस फ्रिज में एडवांस्ड कूलिंग फीचर्स दिए गए हैं और छोटे साइज के चलते इसे कहीं भी रखा जा सकता है।

Haier 42L 5-Star Mini Bar Single Door Refrigerator

अमेजन से इस मिनी फ्रिज को 30 प्रतिशत छूट के बाद केवल 9,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फ्रिज 42 लीटर क्षमता के साथ आता है और 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है। साफ है कि यह बहुत कम बिजली इस्तेमाल करता है और इसमें क्विक कूलिंग जैसे फीचर्स के अलावा मैन्युअल कंट्रोल्स भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:गर्मियों में AC चलने पर बढ़ रहा है बिजली का बिल? ये टिप्स आजमाते ही होगा कंट्रोल

आप 10 हजार रुपये से कम बजट भी और भी कई ब्रैंडेड मिनी फ्रिज ऑर्डर कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप बजट थोड़ा बढ़ा सकें तो 18 हजार रुपये तक की शुरुआती कीमत पर आपको फुल साइज्ड सिंगल-डोर फ्रिज मिल सकते हैं और उनपर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें