Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best gadgets to buy this summer season to make you cool here is the top list

गर्मी से हैं परेशान तो ये गैजेट्स आएंगे आपके काम, ऐसे कूल-कूल बनाएं समर सीजन

गर्मी के मौसम में खुद को कूल रखने के लिए आप कुछ गैजेट्स की मदद ले सकते हैं। इन गैजेट्स की लिस्ट में पोर्टेबल एयर कूलर से लेकर ब्लूटूथ स्पीकर्स तक शामिल हैं। आप इनमें से अपने लिए बेस्ट गैजेट्स का चुनाव कर सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानThu, 23 May 2024 10:29 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप तेजी से बढ़ते तापमान की वजह से परेशान हैं तो कई टेक गैजेट्स आपके खूब काम आ सकते हैं। हम ऐसे डिवाइसेज की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं, जिनकी ना सिर्फ आपको जरूरत है बल्कि वे आपका समर सीजन मजेदार बना सकते हैं। इन गैजेट्स को 1000 रुपये से भी कम कीमत शुरुआती कीमत पर ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है या फिर नजदीकी मार्केट से खरीदा जा सकता है।

पोर्टेबल एयर कंडीशनर

छोटा सा पोर्टेबल एयर कंडीशनर आपके आसपास का एरिया कूल-कूल रखने के लिए एकदम सही है, चाहे आप घर हों, ऑफिस में हों या फिर कहीं बाहर हों। ऐसे पोर्टेबल AC में पानी या बर्फ के लिए अलग से कंपार्टमेंट मिलता है और ठंडी हवा का फायदा मिल जाता है।

ये भी पढ़ें:क्या बार-बार गर्म हो रहा है आपका फोन? फौरन बदल लें ये सेटिंग्स

पोर्टेबल फैन

अगर आप खुद को ठंडा रखना चाहते हैं, तो ऐसे पोर्टेबल फोन आपके खूब काम आ सकते हैं। ये पोर्टेबल फैन अलग-अलग आकारों और डिजाइन में आते हैं, और आप अपनी जरूरत के हिसाब से सही का चुनाव सकते हैं।

वाटर कूलर

गर्मियों के दिनों में ठंडा पानी पीते रहना कौन नहीं चाहता, इसके लिए वाटर कूलर बेहतरीन जरूरत साबित हो सकता है। ऐसे वाटर कूलर्स अलग-अलग कैपेसिटी के हिसाब से अलग-अलग कीमत पर मिल जाते हैं।

पर्सनल मिस्टर

मिस्टर गर्मियों के दिनों में खुद को ठंडा रहने का एक शानदार तरीका है। पर्सनल मिस्टर की मदद से आप स्किन पर ठंडा मिस्ट छिड़क सकते हैं, जिससे आपको ठंडक महसूस होती है। आप चाहें तो पंखे वाली सोलर कैप भी खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:सबसे सस्ते में खरीदने हैं 1.5 टन क्षमता वाले 5-Star AC? ये तीन डील्स मिस मत करना

पोर्टेबल ब्लेंडर

गर्मियों में ताजे फल और सब्जियों से स्मूदी और जूस बनाने का एक शानदार तरीका है। पोर्टेबल ब्लेंडर भी अलग-अलग आकार और डिजाइन्स में आते हैं और इस हिसाब से यूजर्स को अपनी जरूरत और प्राइस रेंज के हिसाब से ब्लेंडर खरीद सकते हैं।

वाटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर

फेवरेट म्यूजिक सुनना हो तो चाहे आप पूल में हों, बीच पर हों या फिर पार्क में हों, यह स्पीकर आपके खूब काम आएगा। वाटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर भी 1000 रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर आसानी से खरीदे जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें