Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best Air Purifiers under 25000 rupees on Amazon and they can help you fight pollution

प्रदूषित हवा से मिलेगी पूरी सुरक्षा, ₹2500 से कम में खरीदें ये धांसू एयर प्यूरिफायर्स

प्रदूषित हवा से बचाव के लिए कम कीमत पर एयर प्यूरिफायर्स ऑर्डर किए जा सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon पर खास छूट के चलते 2500 रुपये से भी कम कीमत पर एयर प्यूरिफायर्स खरीदे जा सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 09:01 AM
share Share

ठंड का मौसम दस्तक दे चुका है लेकिन ठंड से पहले हवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ गई है। कई शहरों में प्रदूषण का खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है, ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी है और कुछ कदम उठाए जाने चाहिए। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर ग्राहक कॉम्पैक्ट एयर प्यूरिफायर्स बेहद कम कीमत और खास डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। हम 2500 रुपये से कम में मिल रहे एयर प्यूरिफायर्स की लिस्ट यहां शेयर कर रहे हैं।

Rosekm Small Air Purifier

अगर आपका बजट बेहद कम है तो केवल 1,195 रुपये में अमेजन से यह एयर प्यूरिफायर ऑर्डर किया जा सकता है। इसका आकार केवल 7.5 इंच है और यह 4.7 इंच चौड़ा है। यह बिल्कुल आवाज नहीं करता और इसमें ऑप्शनल सॉफ्ट ग्लो सपोर्ट दिया गया है। इसका इस्तेमाल अरोमा थेरेपी के लिए किया जा सकता है और H13-ग्रेड ट्रू HEPA फिल्टर के साथ 0.3 माइक्रॉन्स तक के पार्टिकल्स हवा से निकाले जा सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें:ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने जा रहे हैं? इन बातों को अनदेखा बिल्कुल ना करें

Ambrane Air Purifier

ग्राहकों को अमेजन पर यह एयर प्यूरिफायर केवल 2,399 रुपये में मिल रहा है और इसपर 5 प्रतिशत कूपन डिस्काउंट अलग से मिल रहा है। यह डिवाइस प्रदूषण, वायरस और डस्ट पार्टिकल्स की छुट्टी कर देता है। इसके अलावा प्यूरिफायर में 4-लेयर HEPA13 एयर फिल्टरेशन दिया गया है और इसमें एडजस्टेबल एयरफ्लो मिलता है। साथ ही इसमें 2-इन-1 अरोमा डिफ्यूजर मिलता है। इसमें टच-कंट्रोल्स का सपोर्ट भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें:पुराने स्मार्टफोन को बनाएं नए जैसा फोन, अपनाएं ये Tricks सुपर फास्ट चलेगा मोबाइल

Reffair AX30 [MAX] Air Purifier

अमेजन पर यह सेकेंड जेनरेशन एयर प्यूरिफायर लिमिटेड टाइम डील के चलते 2,460 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसमें H13 True HEPA फिल्टर मिलता है और नेगेटिव Ions फंक्शन दिया गया है। यह कॉम्पैक्ट और प्रीमियम फिनिश वाले डिजाइन के साथ आता है और इसमें टाइप-C कनेक्टिविटी मिल जाती है। यह ब्लैक और वाइट, दो कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें