15 हजार रुपये से कम में 108MP कैमरा फोन, इन टॉप-5 मॉडल्स में से चुनें बेस्ट
बजट कम है लेकिन दमदार कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपका काम आसान बना रहे हैं। 15 हजार रुपये से कम कीमत पर 108MP कैमरा वाले बेस्ट डिवाइसेज की लिस्ट यहां देखी जा सकती है।
बीते वक्त की बात हो गई, जब पावरफुल कैमरा वाले स्मार्टफोन्स के लिए बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती थी। अब बजट सेगमेंट में ढेर सारे ऑप्शंस मौजूद हैं और ग्राहक 108MP कैमरा वाले फोन भी बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं। नया फोन खरीदने के लिए अगर आपका बजट 15 हजार रुपये तक है तो हम इस सेगमेंट में मौजूद 108MP कैमरा वाले टॉप-5 स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं। इसमें Poco से लेकर Realme और Motorola तक के फोन शामिल हैं।
Poco X6 Neo
पोको के 5G स्मार्टफोन में 108MP मेन और 2MP सेकेंडरी कैमरा वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और सामने 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इस फोन की 5000mAh बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग ऑफर करती है और इसमें MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस की शुरुआती कीमत Amazon पर 14,480 रुपये दिख रही है।
Motorola G60
मोटोरोला स्मार्टफोन में 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है और इसके बैक पैनल पर 108MP+8MP+2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर के साथ फोन दमदार परफॉर्मेंस देता है और यह Flipkart पर 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है।
Infinix Note 30 5G
दमदार MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ आने वाले इनफिनिक्स फोन के बैक पैनल पर 108MP मेन और 2MP सेकेंडरी सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। 16MP सेल्फी कैमरा के साथ आने वाले इस फोन को Flipkart से 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर ऑर्डर किया जा सकता है।
itel S24
आईटेल स्मार्टफोन में 108MP डुअल AI कैमरा सेटअप मिलता है और इसमें 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में MediaTek Helio G91 प्रोसेसर मिलता है और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला पंच-होल डिस्प्ले इस डिवाइस का हिस्सा है। Flipkart पर यह स्मार्टफोन 9,965 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है।
Realme C53
रियलमी C-सीरीज के स्मार्टफोन में बैक पैनल पर 108MP मेन और 2MP सेकेंडरी सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। साथ ही इसमें 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। Amazon पर ग्राहक इस डिवाइस को 8,844 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। 18W फास्ट चार्जिंग के अलावा इस फोन में Tiger T612 प्रोसेसर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।