Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़apple wwdc 2024 starting on 10th june company will launch new os with many ai fetaures

अब तक का सबसे स्मार्ट iPhone, AI फीचर देंगे यूजर्स को तगड़ा एक्सपीरियंस, WWDC 2024 में बहुत कुछ कुछ खास

WWDC 2024 की शुरुआत 10 जून को होने वाली है। इस इवेंट में ऐपल का ज्यादा फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर रहने वाला है। इवेंट में कंपनी सबसे बड़े ओएस अपडेट iOS 18 को भी लॉन्च कर सकती है। इस ओएस से लैस iPhone अब तक के सबसे स्मार्ट आईफोन होंगे।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 June 2024 08:59 AM
share Share

ऐपल के WWDC (वर्ल्डवाइड डेवेलपर्स कॉन्फ्रेंस) को लेकर ग्लोबल यूजर काफी एक्साइटेड हैं। WWDC 2024 की शुरुआत 10 जून को होने वाली है। इस इवेंट में ऐपल का ज्यादा फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर रहने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार ऐपल अपने एआई को 'Apple Intelligence' के नाम से प्रोमोट करेगा। कंपनी इसमें अपने नए ओएस iOS 18 को भी लॉन्च करने वाली है। यह ऐपल का अब तक का सबसे बड़ा और अडवांस अपडेट होने वाला है। साथ ही इस इवेंट में कई ऐप्स के लिए एआई फीचर्स का ऐलान कर सकती है। तो चलिए डीटेल में जानते हैं कि ऐपल इस इवेंट में क्या बड़े ऐलान कर सकता है।

ऐपल इंटेलिजेंस
कंपनी अपने एआई को ऐपल इंटेलिजेंस के नाम से लॉन्च करने वाला है। इसके जरिए कंपनी अपने एआई फीचर्स को iPhone, iPad और मैक ओएस में ऑफर करेगी। एआई फीचर्स को ऐक्सेस करने के लिए यूजर्स को ऑप्ट-इन करना होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार ऐपल दूसरी कंपनियों के मुकाबले अपने एआई को काफी यूजर फ्रेंड्ली रखने वाला है। ऐपल एआई के कुछ फीचर iPhone 15 Pro और इससे ऊपर के डिवाइस, M1 या मैक और iPads के नए चिप के लिए ही हो सकते हैं।

apple

iOS 18 के साथ आएगा सबसे स्मार्ट iPhone
iOS 18 के बारे में कहा जा रहा है कि यह अब तक सबसे बड़ा और अडवांस ओएस अपडेट होगा। इसमें कंपनी कई सारे AI फीचर ऑफर करने वाली है। इसमें कंपनी Siri को भी तगड़ा अपग्रेड देगी, ताकि यह ऐप्स में एडिटिंग फोटो, डिलीटिंग ईमेल और नोटिफिकेशन समरी जैसे कठिन टास्ट भी आसानी से कर सके। कंपनी अपने एआई को बेस्ट बनाने के लिए ओपनएआई के ChatGPT को iOS 18 में ऑफर कर सकती है। दोनों कंपनियों के बीच होने वाली इस पार्टनरशिप का ऐलान भी WWDC 2024 में किया जा सकता है।

पूरे ईकोसिस्टम के लिए एआई अपग्रेड
iOS 18 के अलावा कंपनी अपने iPad, macOS, watchOS और visionOS के लेटेस्ट वर्जन में भी एआई अपग्रेड ऑफर कर सकती है। बेहतर रिजल्ट के लिए कंपनी ने मेन ऐप जैसे- Pages, Numbers, Keynote और Xcode में एआई असिस्टेड फीचर दिए जा सकते हैं। कंपनी यह दिखाना चाहती है कि कैसे एआई पूरे ईकोसिस्टम में यूजर्स के एक्सपीरियंस बेहद शानदार बना देता है।

ये भी पढ़ें:120W की चार्जिंग और धांसू लुक वाला यह फोन बना देगा फैन, मिलेगा सोनी का कैमरा

दूसरे जरूरी ऐप्स के लिए भी एआई
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी सफारी वेब ब्राउजर में एआई के जरिए इंटेलिजेंट सर्च रिजल्ट ऑफर करने वाली है। इसके अलावा नोट्स ऐप भी ऑटोमैटिकली समरी जेनरेट कर सकेगा। वॉइस मेमोज के लिए भी ट्रांसक्रिप्शन फीचर लाया जा सकता है। इतना ही नहीं, कंपनी नए अपडेट में मेसेजेस ऐप को कस्टम एआई जेनरेटेड इमोजी क्रिएट करने वाला फीचर भी देने वाली है। कंपनी ने कहा है कि वह आईफोन होमस्क्रीन के रिस्ट्रिक्शन को भी कम करने वाली है, ताकि यूजर अपनी पसंद के आइकन्स और विजेट्स को होमस्क्रीन पर रख सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें