Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़apple watch ultra 3 tipped to come with satellite messaging and blood pressure monitoring

सीधे कलाई से BP मापेगी नई ऐप्पल वॉच, सैटेलाइट के जरिए मैसेज भी भेज सकेंगे

ऐप्पल नए हेल्थ फीचर्स के साथ नई स्मार्टवॉच ला रहा है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Apple Watch के यूजर्स जल्द ही सीधे अपनी कलाई से ब्लड प्रेशर (BP) मॉनिटरिंग कर सकेंगे। इतनी है नहीं, वॉच में सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी मिलेगी, जिससे यूजर टेक्स्ट मैसेज भेज और प्राप्त कर सकेंगे।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 12:34 PM
share Share
Follow Us on

ऐप्पल नए हेल्थ फीचर्स के साथ नई स्मार्टवॉच ला रहा है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Apple Watch के यूजर्स जल्द ही सीधे अपनी कलाई से ब्लड प्रेशर (BP) मॉनिटरिंग कर सकेंगे। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल, Apple Watch 3 के लिए ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर्स लाने के लिए तेजी से काम कर रहा है। कहा जा रहा है कि ऐप्पल वॉच 3 2025 में लॉन्च हो सकती है। अपकमिंग ऐप्पल वॉच में क्या-क्या खास फीचर्स मिलेंगे, चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर..

सीधे कलाई से BP मापेगी ऐप्पल वॉच 3

ऐप्पल ने Apple Watch को एक घड़ी से एक कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ और वेलनेस कंपेनियन में बदल दिया है। मौजूदा फीचर्स में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ​​ECG रीडिंग और फॉल डिटेकशन (यानी गिरने का पता लगाना) शामिल है। ऐसे में ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग को जोड़ना वॉच की महत्वपूर्ण हेल्थ डेटा को ट्रैक करने की क्षमता को और एक कदम आगे ले जाएगा।

गुरमन की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह रोमांचक तो है, लेकिन शुरुआत में सिस्टोलिक और डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर का सटीक माप नहीं मिलेगा। इसके बजाय, ऐप्पल वॉच रुझानों की पहचान करने और यूजर्स को अलर्ट करने पर फोकस करेगी, यदि उनका ब्लड प्रेशर लगातार बढ़ा हुआ दिखाई देता है, जो संभवतः हाई ब्लड प्रेशर का संकेत है। इसके बाद यूजर्स को हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स से परामर्श करने की सलाह दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:सबसे कम कीमत में वनप्लस 12R, लॉन्च प्राइस से ₹9000 सस्ता मिल रहा 16GB मॉडल

हाई ब्लड प्रेशर, जिसे अक्सर "साइलेंट किलर" कहा जाता है, अगर इसका पता न लगाया जाए और इसका इलाज न किया जाए तो यह गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है। शुरुआती लक्षणों की पहचान से व्यक्ति अपने ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने और हृदय रोग, स्ट्रोक और अन्य जोखिम को कम करने की दिशा में कदम उठा सकता है।

ऐप्पल के ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर के पीछे की खास तकनीक अभी भी सामने नहीं आई है। कुछ एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि इसमें ऑप्टिकल सेंसर का इस्तेमाल शामिल हो सकता है जो कलाई के माध्यम से ब्लड के फ्लो में सूक्ष्म परिवर्तनों का पता लगाता है। हालांकि, ऐप्पल ने अभी तक इन डिटेल्स की पुष्टि नहीं की है।

अल्ट्रा 3 में सैटेलाइट मैसेजिंग की सुविधा भी

ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग के साथ-साथ, ऐप्पल अगले साल Apple Watch Ultra 3 में मोस्ट-अवेटेड सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर भी ला सकता है। बता दें कि iPhones ने iPhone 14 के बाद से सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी टेक्स्टिंग की सुविधा दी है, लेकिन ऐप्पल वॉच में यह फीचर उपलब्ध नहीं है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि अल्ट्रा 3 इस ट्रेंड को तोड़ देगा, जिससे यूजर सेलुलर सर्विस के बिना दूरदराज के स्थानों में सैटेलाइट नेटवर्क के जरिए टेक्स्ट भेज और प्राप्त कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें