सारी दुनिया में बिकेंगे मेड इन इंडिया iPhones, मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार बढ़ाएगा Apple
ऐपल अपने ढेरों डिवाइसेज का प्रोडक्शन भारत में कर रहा है और इसे रफ्तार देने की तैयारी कर रहा है। संकेत मिले हैं कि कंपनी ने इस साल ढेरों प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चर करने का लक्ष्य रखा है।

बीते कुछ साल में कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple ने आईफोन का भारत प्रोडक्शन तेजी से बढ़ाया है। ऐपल की पार्टनर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन ने पिछले साल भारत में करीब 1.2 करोड़ iPhone मैन्युफैक्चर किए थे। इस साल कंपनी का लक्ष्य करीब 3 करोड़ यूनिट्स का प्रोडक्शन करने का है। ऐसे में साफ है कि कंपनी यह प्रोडक्शन दोगुना करना चाहती है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोर्सेज से पता चला है कि फॉक्सकॉन बेंगलुरु के पास मौजूद अपनी फैक्ट्री में प्रोडक्शन टेस्ट कर रही है। यह टेस्ट भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने की योजना के पहले चरण का हिस्सा है। इस प्रोसेस के जरिए यह चेक किया जा रहा है कि फैक्ट्री ऐपल के कड़े मानकों पर खरी उतरती है या नहीं और क्या यह बड़े पैमाने पर आईफोन का प्रोडक्शन करने में सक्षम है।
सम्बंधित सुझाव
साथ ही समझने की कोशिश की जा रही है कि स्मार्टफोन पार्ट्स के इंपोर्ट पर टैक्स में छूट से फॉक्सकॉन को एक्सट्रा बेनिफिट मिल सकता है।
भारत में Macbook और Airpods मैन्युफैक्चरिंग की योजना
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल जल्द ही भारत में AirPods, Macbook और iPad का प्रोडक्शन भी शुरू कर सकता है। इस योजना के तहत हैदराबाद में स्थित फॉक्सकॉन प्लांट में एक्सपोर्ट के लिए AirPods बनाए जाएंगे। ऐपल चीन से अपने प्रोडक्शन का एक बड़ा हिस्सा अन्य देशों में ट्रांसफर करने की योजना बना रहा है, और भारत में वायरलेस इयरफोन्स का प्रोडक्शन इसी डायरेक्शन में एक बड़ा कदम होगा। बता दें, फॉक्सकॉन ने करीब 40 करोड़ डॉलर का इनवेस्टमेंट कर दो साल पहले हैदराबाद में Airpods बनाने के प्रोडक्ट को मंजूरी दी थी।
सरकार से मिला सपोर्ट से भारत में बनेगा iPhone 16e
फॉक्सकॉन को कर्नाटक सरकार की विशेष योजना के तहत करीब 6,970 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन मिला है। कंपनी के पास चीन में भी कई प्रोडक्शन प्लांट हैं। भारत में फरवरी में लॉन्च किए गए अफॉर्डेबल iPhone 16e की असेंबलिंग शुरू हो चुकी है, जो तीन साल पहले आए iPhone SE का अपग्रेडेड वर्जन होगा। इस फोन को ना सिर्फ भारतीय मार्केट में बेचा जाएगा, बल्कि इसका एक्सपोर्ट भी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।