Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़apple soon begins airpods production in india from next year

अब भारत में AirPods भी बनाएगा ऐप्पल, अगले साल से शुरू होगा प्रोडक्शन: रिपोर्ट

Apple भारत में AirPods की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने के लिए तैयार है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल का प्रमुख सप्लायर फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप अगले साल की पहली तिमाही में तेलंगाना में अपने नए प्लांट में एयरपॉड्स की असेंबली शुरू कर देगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 08:19 PM
share Share
Follow Us on

Apple भारत में अपने पॉपुलर वायरलेस इयरफोन 'AirPods' की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने के लिए तैयार है, जो कंपनी की डाइवर्सिफिकेशन स्ट्रैटजी और देश में इसकी बढ़ती उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण कदम है। कंपनी पहले से ही भारत में iPhone के कुछ मॉडल बना रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल का प्रमुख सप्लायर फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप अगले साल की पहली तिमाही में तेलंगाना में अपने नए प्लांट में एयरपॉड्स की असेंबली शुरू कर देगा। मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रायल प्रोडक्शन पहले से ही चल रहा है, तथा फुल स्केल मैन्युफैक्चरिंग शुरू होने के बाद इसे तेजी से बढ़ाने की योजना है।

चीन पर अपनी निर्भरता को कम कर रहा ऐप्पल

टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपने रिपोर्ट में बताया कि यह कदम अनिवार्य रूप से iPhone के बाद AirPods को भारत में असेंबल किया जाने वाला दूसरा प्रमुख ऐप्पल प्रोडक्ट बना देगा। ऐप्पल भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन्स का लगातार विस्तार कर रहा है, जो सरकारी प्रोत्साहन, स्किल्स वर्कफोर्स और देश की तकनीकी क्षमताओं में उन्नति जैसे चीजों से प्रेरित है।

भारत का ऐप्पल के लिए एक प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभरना, जियोपॉलिटिकल टेंशन के बीच चीन पर अपनी निर्भरता को कम करने के लिए कंपनी के प्रयास का हिस्सा है। भारत में एयरपॉड्स के प्रोडक्शन से देश से ऐप्पल के निर्यात को काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जिसमें हाल के महीनों में पहले से ही पर्याप्त वृद्धि देखी गई है। बता दें कि वर्तमान में अधिकांश एयरपॉड्स चीन और वियतनाम में असेंबल किए जाते हैं, भारत में बने अधिकांश एयरपॉड्स संभवतः अन्य बाजारों में भेजे जाएंगे।

पहले भी की थी प्रोडक्शन शिफ्ट करने की कोशिश

यह पहली बार नहीं है जब ऐप्पल द्वारा AirPods का प्रोडक्शन भारत में शिफ्ट करने की योजना की रिपोर्ट सामने आई है। इससे पहले इस साल अक्टूबर में टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी अमेरिकी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Jabil की पुणे फैक्ट्री में प्रोडक्ट के लिए केसिंग बनाना शुरू करेगी।

सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "यह आईफोन के लिए किए गए काम की तर्ज पर एक मेगा ऑपरेशन होगा और मुख्य रूप से ग्लोबल एक्सपोर्ट्स पर फोक्स्ड होगा, यह देखते हुए कि एयरपॉड्स का बाजार भारत की तुलना में विदेशों में बहुत बड़ा है।"

एक सूत्र ने बताया, "निर्यात पर ध्यान देने का मतलब है कि ऐप्पल चीन के बाहर दूसरा बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाएगा, जो वर्तमान में इसके ज्यादातर प्रोडक्ट्स के लिए एक प्रमुख प्रोडक्शन सेंटर्स में से एक है। जब भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग शुरू हुई थी, तब भी यही योजना थी।"

भारत में मैकबुक का प्रोडक्शन भी शुरू करेगी कंपनी

हालांकि, भारत में मैकबुक के निर्माण शुरू होने में समय लगेगा। एक सूत्र ने बताया कि "सबसे पहले, ऐप्पल के प्रीमियम नोटबुक के लिए वॉल्यूम अभी भी यहां सीमित हैं, और इसलिए व्यापार का मामला भी सीमित है। इसके अलावा, पर्याप्त ग्लोबल प्रोडक्शन लेवल्स के साथ, भारत में नए कारखाने बनाने से ओवर सप्लाई हो सकती है। इस प्रकार, मैकबुक प्रोडक्शन में अभी समय लगेगा।"

(कवर फोटो क्रेडिट-techcrunch)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें