Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़apple rolls out ios 18 2 beta with chatgpt integration and more ai features

ऐपल लाया iOS 18.2 का बीटा वर्जन, चैटजीपीटी के साथ मिलेंगे कई धांसू AI फीचर

ऐपल ने iOS 18.2 के बीटा वर्जन को रिलीज कर दिया है। कंपनी ने ऐपल ने बुधवार को इसके पहले डिवेलपर बीटा को रोलआउट किया। iOS 18.2 के जरिए कंपनी एआई पावर्ड फीचर्स को बड़े लेवल पर ऑफर करना चाह रही है।आइए जानते हैं डीटेल।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 11:59 AM
share Share

ऐपल फैन्स को iOS 18.1 का इंतजार है। यह इसी महीने रोलआउट होना शुरू हो सकता। माना जा रहा है कि ऐपल इंटेलिजेंस से लैस यह अपडेट 28 अक्टूबर से सेलेक्टेड आईफोन्स को मिलने लगेगा। इसी बीच अब कंपनी ने iOS 18.2 के बीटा वर्जन को रिलीज कर दिया है। इसके बारे में कहा जा रहा है कि कंपनी iOS 18.2 के स्टेबल वर्जन को दिसंबर में रिलीज कर देगी। ऐपल ने बुधवार को iOS 18.2 के पहले डिवेलपर बीटा को रोलआउट किया। इसमें जेनमोजी से इमोजी क्रिएट करने और इमेज प्लेग्राउंड से इमेज जेनरेट करने वाला फीचर इंट्रोड्यूस किया गया है।

खास बात है कि इस ओएस अपडेट में चैटजीपीटी के साथ एआई राइटिंग को और बेहतर बनाया गया है। साथ ही इसमें आईफोन 16 मॉडल्स के लिए कैमरा-बेस्ट सर्च के लिए विजुअल इंटेलिजेंस फीचर भी ऑफर किया जा रहा है। iOS 18.2 के जरिए कंपनी एआई पावर्ड फीचर्स को बड़े लेवल पर ऑफर करना चाह रही है। आइए जानते हैं iOS 18.2 के कुछ खास फीचर्स के बारे में।

सीरी ChatGPT
नए अपडेट में सीरी रीक्वेस्ट्स को चैटजीपीटी को दे देगी। यह एक ऑप्शनल फीचर है और इसके लिए अकाउंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। नया अपडेट में आप सीरी को यह परमिशन दे सकते हैं कि वह बिना बिना आपसे पूछे चैटजीपीटी को रिक्वेस्ट सेंड कर दिया करे। इससे यूजर को किसी भी टॉपिक पर ज्यादा डीटेल मिलेगा। साथ ही यह इमेज और टेक्स्ट भी जेनरेट करेगा। यह ऑन-स्क्रीन रिस्पॉन्स भी सपोर्ट करता है, जिससे आप उस इमेज के बारे में भी सवाल पूछ सकते हैं, जिसे आप देख रहे हैं।

विजुअल इंटेलिजेंस
आईफोन 16 में मौजूद यह फीचर ऑब्जेक्ट्स और लोकेशन्स की पहचान करता है। फोन में दिए गए कैमरा कंट्रोल बटन के लॉन्ग प्रेस करके रेस्त्रां से रिव्यूस, जोर से टेक्स्ट को कॉपी करने या पढ़ने जैसे काम कर सकते हैं। साथ ही यह गूगल में सर्च का भी ऑप्शन देता है। इस फीचर की मदद से आप किसी ऑबजेक्ट के बारे में चैटजीपीटी से सवाल पूछ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:बंपर दिवाली सेल, सैमसंग, वनप्लस और रियलमी पर बंपर छूट, सबसे सस्ता ₹7498 का

इमेज जेनरेशन
यह फीचर इमेज प्लेग्राउंड, इमेज वॉन्ड और जेनमोजी जैसे क्रिएटिव इमेज जेनरेशन कैपेबिलिटी ऑफर करता है। इमेज प्लेग्राउंड यूजर्स को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स से कस्टम इमेज जेनरेट करने का ऑप्शन देता है। वहीं, इमेज वॉन्ड की मदद से यूजर रफ स्केच को रेंडर्ड इमेज में बदल सकते हैं। जेनमोजी बात करें, तो यह मेसेज में शेयर करने के लिए पर्सनलाइज्ड इमोजी ऑफर करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें