Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़apple offering 10 percent bonus to users till 26th march know offer detail

iPhone यूजर्स की मौज, मिल रहा 500 रुपये तक का बोनस, 26 मार्च तक धमाकेदार ऑफर

ऐपल आईडी में पैसे ऐड करने वाले यूजर्स को 10 पर्सेंट का बोनस मिल रहा है। कंपनी का यह धमाकेदार ऑफर 26 मार्च तक लाइव रहेगा। इस बोनस अमाउंट को यूजर ऐप स्टोर से ऐप और गेम खरीदने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा इस पैसे को ऐपल फिटनेस सर्विस के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 March 2024 08:54 AM
share Share

आईफोन यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी इंडियन यूजर्स को 500 रुपये दे रही है। ऐपल ने ऐलान किया है कि वह ऐप स्टोर से ऐपल ID में पैसे ऐड करने वाले यूजर्स को 10 पर्सेंट का बोनस देगी। ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को ऐपल आईडी में 2 हजार या 5 हजार रुपये ऐड करने होंगे। 2 हजार रुपये ऐड करने वाले यूजर्स को 200 रुपये और 5 हजार रुपये ऐड करने वाले यूजर्स को 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। ऐपल आईडी में पैसे ऐड करने पर यूजर्स के अकाउंट में तुरंत बोनस अमाउंट क्रेडिट हो जाएगा। ऐपल का यह धमाकेदार ऑफर 26 मार्च तक लाइव रहेगा।

ऐप्स या गेम्स को खरीदने के लिए यूज कर सकते हैं बोनस
बोनस अमाउंट को यूजर ऐप स्टोर पर ऐप्स या गेम्स को खरीदने के लिए यूज कर सकते हैं। खास बात है कि इस पैसे को यूजर ऐपल म्यूजिक और ऐपल टीवी के सब्सक्रिप्शन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके अलावा ऐपल आईडी में क्रेडिट बोनस अमाउंट को आप ऐपल फिटनेस और ऐपल आर्केड सर्विस के लिए भी कर सकते हैं।

apple

यूजर्स के लिए अलग-अलग ऑफर
अगर आपका iCloud स्टोरेज भी खत्म होने की कगार पर है, तो भी आप इस बोनस को यूज करके स्टोरेज खरीद सकते हैं। कंपनी ने साफ कहा है कि यह ऑफर यूजर की पर्चेज हिस्ट्री और अकाउंट इन्फर्मेशन के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। इस ऑफर का फायदा यूजर्स को एक बार ही मिलेगा।

ये भी पढ़ें:धांसू है OnePlus के नए फोन का यह कलर, पावरफुल प्रोसेसर और चार्जिंग 100W की

ऐसे ऐड करें पैसे
पैसे ऐड करने के लिए यूजर्स को अपने आईफोन या आईपैड की सेटिंग्स में जा कर योर नेम ऑप्शन में जाएं। इसके बाद पेमेंट ऐंड शिपिंग वाले ऑप्शन पर टैप करें। यहां आपको ऐपल आईडी का ऑप्शन दिखेगा। इस पर टैप करके ऐड फंड्स में जाएं। ऐपल आईडी में पैसे ऐड करने के लिए ऐप स्टोर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए सबसे पहले ऐप स्टोर में जा कर अकाउंट वाले ऑप्शन पर टैप करें। यहां आपको ऐड फंड्स का ऑप्शन मिल जाएगा।

(Photo: macwelt)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें