Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़apple macbook air m4 expected to debut in early 2025 check details

ऐप्पल के इस मैकबुक में मिलेगी M4 चिप और ऐप्पल इंटेलिजेंस का सपोर्ट, 18 घंटे तक नहीं करना पड़ेगा चार्ज

Apple अपने अगले Macbook Air को M4 चिपसेट के साथ लॉन्च करेगा। एक रिपोर्ट का दावा है कि मैकबुक एयर M4 मॉडल 2025 की शुरुआत में लॉन्च होगा। कहा जा रहा है कि ऐप्पल के नए मैकबुक में ऐप्पल इंटेलिजेंस का सपोर्ट और 18 घंटे तक की लंबी बैटरी लाइफ मिलेगी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Dec 2024 06:31 PM
share Share
Follow Us on

उम्मीद है कि Apple अपने अगले Macbook Air को M4 चिपसेट के साथ लॉन्च करेगा। कंपनी ने मार्च 2024 में M3 चिपसेट के साथ Macbook Air 13 इंच और Macbook Air 15 इंच को पहले ही लॉन्च कर दिया है। अब जब हम 2025 की ओर बढ़ रहे हैं, तो टेक दिग्गज अगली iPhone 17 सीरीज सहित कई डिवाइस लॉन्च करेगा। कंपनी ने मई 2024 में M4 चिपसेट के साथ iPad Pro लॉन्च किया था। अब आने वाले Macbook Air M4 के बारे में स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ कई रिपोर्ट सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि ऐप्पल के नए मैकबुक में 16GB रैम, ऐप्पल इंटेलिजेंस का सपोर्ट और 18 घंटे तक की लंबी बैटरी लाइफ मिलेगी।

सामने आई Macbook Air M4 की लॉन्च डिटेल

एक नई रिपोर्ट का दावा है कि हम उम्मीद कर सकते हैं कि मैकबुक एयर M4 2025 की शुरुआत में लॉन्च होगा। बता दें कि आखिरी मैकबुक एयर मार्च 2024 में लॉन्च किया गया था। इसलिए हम अगले प्रोडक्ट के लिए उसी टाइम फ्रेम की उम्मीद कर सकते हैं। ऐप्पल के अगले फ्लैगशिप प्रोडक्ट को देखने के लिए हमारे पास बस कुछ महीने बचे हैं। नेक्स्ट जनरेशन के मैकबुक एयर में M4 चिप होने की उम्मीद है जिसका उपयोग iPad Pro, M4 MacBook Pro, M4 Mac Mini और M4 iMac सहित कई डिवाइसेस में किया जाता है। यह चिप 10-कोर सीपीयू, 10-कोर जीपीयू और एक न्यूरल इंजन के साथ आती है जो ऑवरऑल AI एक्सपीरियंस को बढ़ाता है।

अमेजन की बेस्ट लैपटॉप डील्स देखने के लिए क्लिक करें

अपकमिंग मैकबुक एयर में बिल्कुल वही डिजाइन हो सकता है जो 2024 में लॉन्च किया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐप्पल जल्द ही कोडनेम J713 और J714 के साथ 13 और 15 इंच के मैकबुक को बनाना शुरू कर सकता है। ऐप्पल अपने नए मैकबुक के लिए, 2021 के 14 और 16 इंच के मैकबुक प्रो जैसा डिजाइन यूज कर सकता है, जिसका मतलब है कि अपकमिंग मैकबुक को नया डिजाइन नहीं मिलेगा।

यह संभवतः 16GB रैम के साथ आएगा और ऐप्पल इंटेलिजेंस से लैस होगा। इसमें वायरलेस चार्जिंग के लिए मैगसेफ सपोर्ट के साथ चार स्पीकर साउंड सिस्टम हो सकता है। कहा जा रहा है कि अपकमिंग लैपटॉप 18 घंटे की बैटरी लाइफ दे सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें