Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़apple expected to launch its first ai powered wall mount tablet soon

Apple ला रहा AI पावर्ड वॉल माउंट टैबलेट, मिलेगा स्मार्ट होम का तगड़ा एक्सपीरियंस

ऐपल जल्द मार्केट में अपना AI पावर्ड वॉल माउंटेड टैबलेट ला सकता है। यह वॉल माउंटेड टैबलेट एक स्मार्ट कमांड सेंटर का काम करेगा। इससे यूजर घर के स्मार्ट अप्लायंसेज को कंट्रोल कर सकेंगे। यह स्मार्ट होम डिस्प्ले सेगमेंट का ऐपल का पहला डिवाइस होगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 03:15 PM
share Share

ऐपल (Apple) बहुत जल्द मार्केट में अपना AI पावर्ड वॉल माउंटेड टैबलेट ला सकता है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुर्मैन की रिपोर्ट के अनुसार यह वॉल माउंटेड टैबलेट एक स्मार्ट कमांड सेंटर जैसा काम करेगा। इसके जरिए यूजर घर के स्मार्ट अप्लायंसेज को कंट्रोल कर सकेंगे। साथ ही यह वीडियो कॉलिंग और एआई की मदद से ऐप्स को नैविगेट करने का भी ऑप्शन देगा। कंपनी का यह स्मार्ट होम डिस्प्ले सेगमेंट का पहला डिवाइस होगा। इसे कंपनी अगले साल मार्च में लॉन्च कर सकती है। यह यूजर्स को होम ऑटोमेशन का जबर्दस्त एक्सपीरियंस देगा।

अमेजन इको शो और गूगल नेक्स्ट हब को देगा टक्कर
ऐपल के इस नए डिवाइस का कोडनेम 'J490' है। यह ऐपल इंटेलिजेंस के साथ आएगा। साथ ही इसमें कंपनी अंडवांस्ड हैंड्स-फ्री नैविगेशन के लिए सीरी भी ऑफर करेगी। गुर्मैन की रिपोर्ट के अनुसार ऐपल के सीईओ टिम कुक ने इस प्रोडक्ट के डिवेलपमेंट को प्रायोरिटी पर रखा है। अमेजन के Echo Show और गूगल नेक्स्ट हब को टक्कर देने के लिए कंपनी इंजीनियरिंग और डिजाइन रिसोर्सेज पर काफी खर्च कर रही है।

छोटे आईपैड जैसा होगा डिजाइन
ऐपल के AI पावर्ड वॉल माउंटेड टैबलेट का काफी कॉम्पैक्ट होगा। यह दिखने में छोटे आईपैड जैसा लग सकता है। इसमें आपको 6 इंच के डिस्प्ले के साथ इंटरनल स्पीकर्स, एक कैमरा और थिक फ्रेम देखने को मिल सकता है। इसे किसी भी घर में आराम से वॉल माउंट होने के लिए डिजाइन किया गया है। साथ ही इसे काउंटरटॉप्स पर भी रखा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:₹10 हजार से कम में खरीदें सैमसंग, मोटोरोला और रियलमी के फोन, आज आखिरी मौका

ऐपल होमकिट और फेसटाइम सपोर्ट
यूजर इसे सिरी या इसके टच इंटरफेस पर टैप करके कंट्रोल कर सकते हैं। यह डिवाइस ऐपल के होमकिट के इंटरफेस का भी काम करेगा, ताकि यूजर इससे लाइट्स, थर्मोस्टैट्स, सिक्योरिटी सिस्टम्स और डोर लॉक्स जैसे स्मार्ट होम डिवाइसेज को कंट्रोल करें सकें। इसमें कंपनी म्यूजिक स्ट्रीमिंग, कैलेंडर ऐक्सेस और न्यू अपडेट्स के लिए कई सारे प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स भी ऑफर करने वाली है। साथ ही इसमें आपको FaceTime सपोर्ट भी मिलेगा।

(Photo: TheVerge)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें