Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Apple discontinues these three iPhone models after iPhone 16e launch list include iPhone SE iPhone 14 and iPhone 14 Plus

Apple यूजर्स को बड़ा झटका, बंद किया इन 3 iPhones को बेचना, लिस्ट में iPhone 14 भी

एप्पल ने नए iPhone 16e स्मार्टफोन की घोषणा के बाद Apple ने तीन iPhone मॉडल बंद कर दिए हैं, जिनमें iPhone SE, iPhone 14 और iPhone 14 Plus शामिल हैं। जानें क्यों:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 03:04 PM
share Share
Follow Us on
Apple यूजर्स को बड़ा झटका, बंद किया इन 3 iPhones को बेचना, लिस्ट में iPhone 14 भी

एप्पल यूजर्स के लिए बुरी खबर है। दरअसल एप्पल ने नए iPhone 16e स्मार्टफोन की घोषणा के बाद Apple ने तीन iPhone मॉडल बंद कर दिए हैं, जिनमें iPhone SE, iPhone 14 और iPhone 14 Plus शामिल हैं। यह पहली बार होगा जब Apple ने अपने लाइनअप में से एक से iPhone को साल के मिड में ही निकला दिया है। वैसे एप्पल हमेशा ऐसा करता आया है कि जब भी वह अपने नए फोन लॉन्च करता है तब कंपनी पुराने आईफोन्स को अपने पोर्टफोलियो से हटा देती है।

अब आप यहां से खरीद सकेंगे बंद हुए ये आईफोन

ऐसे में अगर आप ये आईफोन मॉडल एपल की वेबसाइट से खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। ये मॉडल आपको केवल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, ऑफलाइन स्टोर्स या सेकेंड हैंड फोन बेचने/खरीदने वाले प्लेटफॉर्म पर ही मिल सकेंगे।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी: ₹18999 में आया JioTele OS वाला पहला Smart TV, मिलेगी 43 इंच की स्क्रीन

iPhone 16e की कीमत और फीचर्स

iPhone के नए किफायती मॉडल iPhone16e को 59,900 रुपये लॉन्च किया गया है। यह फोन एक नई A18 चिप, 48MP फ़्यूज़न कैमरा और Apple इंटेलिजेंस सहित महत्वपूर्ण अपग्रेड के साथ आने वाला हैं। नया iPhone 16e 21 फरवरी से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा, डिवाइस की शिपिंग 28 फरवरी को होगी। iPhone 16e की कीमत iPhone 14 जितनी ही रखी गई है। तीसरी पीढ़ी के iPhone SE जो पहले Apple का सबसे किफायती iPhone था, उसकी कीमत 47,600 रुपये थी।

अब एप्पल बेच रही इन iPhones को

कंपनी के मौजूदा iPhone पोर्टफोलियो में अब iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max और नया iPhone 16e शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:₹9,499 में खरीदें Samsung का 50MP कैमरा, 4 साल चलने वाला 5G फोन, पहली Sale आज

iPhone 14 के फीचर्स

आईफोन 14 में 6.1 इंच की स्क्रीन आई है और इसका सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। आईफोन 14 के रियर पैनल पर दो कैमरा लेंस दिए गए हैं। इसमें 12MP का कैमरा सेंसर है। दूसरे अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ वाइड शॉट्स लिए जा सकते हैं। आईफोन 14 में फ्रंट पैनल पर 12MP ट्रूडेप्थ कैमरा ऑटोफोकस के साथ दिया गया है।

iPhone 14 प्लस के फीचर्स

आईफोन 14 प्लस का डिस्प्ले साइज 6.7 इंच रखा गया है और यह भी सेरेमिक शील्ड सुरक्षा वाला सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। इसके बाकी फीचर्स आईफोन 14 जैसे ही हैं और दोनों में केवल चुनिंदा अंतर ही हैं। सभी नए आईफोन मॉडल्स 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आए हैं।आईफोन 14 प्लस में भी डुअल कैमरा सिस्टम मिलता है, जिसमें 12MP मेन सेंसर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें