Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़apple airpods 4 launched with active noise cancellation check price

एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन वाले सस्ते AirPods 4 लॉन्च, सिर हिलाकर उठा सकेंगे कॉल; इतनी है कीमत

Apple ने इवेंट में AirPods 4 को लॉन्च किया है। ऐप्पल के नए ऑडियो डिवाइस में पहले से बेहतर लिस्निंग एक्पीरियंस मिलता है। इसके अलावा, ऐप्पल अपने बेस एयरपॉड्स पर एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (एएनसी) भी लेकर आया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 07:12 PM
share Share

Apple ने अपने "इट्स ग्लोटाइम" इवेंट में iPhone 16 और Apple Watch Series 10 के साथ नए AirPods 4 को भी लॉन्च किया है। ऐप्पल का कहना है कि इसमें बेहतरीन लिस्निंग एक्पीरियंस मिलता है। अच्छी बात यह है कि ऐप्पल अपने सस्ते बेस एयरपॉड्स को एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (एएनसी) के साथ लेकर आया है। इसमें ऐसे फीचर्स भी मिलते हैं जो मशीन लर्निंग और जेस्चर कंट्रोल पर काम करते हैं। कंपनी का कहना है कि एयरपॉड्स 4 में यूजर कॉल उठाने के लिए सिर हिलाने जैसे इशारों की मदद ले सकेंगे। एयरपॉड्स 4 के लॉन्च के साथ, ऐप्पल ने AirPods Max पर यूएसबी टाइप-सी पर भी स्विच किया है।

इतनी है AirPods 4 के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

apple airpods 4

ऐप्पल एयरपॉड्स 4 दो वेरिएंट में आता है। एक एएनसी के साथ और एक उसके बिना। अमेरिका में AirPods 4 (बिना ANC) की कीमत $129 (लगभग 11,000 रुपये) से शुरू होती है, जबकि ANC के साथ AirPods 4 की कीमत $179 (लगभग 15,000 रुपये) है। यह आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी।

AirPods 4 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

एयरपॉड्स 4 अब एक डेडिकेटेड ट्रांसपेरेंट मोड के अलावा एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) के साथ आता है। ANC सपोर्ट पहले AirPods Pro (सेकंड जेन) और एयरपॉड्स मैक्स तक सीमित थी। नया एयरपॉड्स 4 एक नए ऐप्पल H2 चिप से लैस है और इसमें एक नया अकॉस्टिक आर्किटेक्चर है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह साउंड की क्वालिटी में सुधार करेगा। एयरपॉड्स 4 पर्सनलाइज्ड स्पैटियल ऑडियो, एडाप्टिव ऑडियो और कन्वर्सेशनल अवेयरनेस भी प्रदान करता है।

apple airpods 4

इशारों पर काम करेगा एयरपॉड्स 4

ऐप्पल का लेटेस्ट बेस TWS ईयरबड मशीन लर्निंग के साथ भी आता है, जो यूजर को कॉल लेने के लिए सिर हिलाने जैसे इशारों का लाभ उठाने की अनुमति देता है। वे फ्लैगशिप एयरपॉड्स प्रो (सेकंड जनरेशन) के समान वॉयस आइसोलेशन और फोर्स सेंसर भी पेश करते हैं। कंपनी ने एक नया यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग केस पेश किया है जो कुल 30 घंटे का प्लेटाइम देता है। इसके अलावा, एयरपॉड्स 4 अब वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट करता है।

AirPods Max का नया कलर

apple airpods 4

एयरपॉड्स 4 के अलावा, ऐप्पल ने AirPods Max के लिए नए कलरवे भी पेश किए हैं, जो कंपनी का ओवर-द-हेड हेडफोन है। ये अब ब्लू, मिडनाइट और स्टारलाइट कलर में भी उपलब्ध है और पर्सनलाइज्ड स्पैटियल ऑडियो भी प्रदान करता है।

ऐप्पल ने अपने AirPods Pro (सेकंड जनरेशन) को भी नई हेल्थ-सेंट्रिक फीचर्स के साथ अपडेट किया है। ये अब एक इन-बिल्ट हियरिंग टेस्ट फीचर के साथ आता है, जो यूजर को उनकी सुनने की क्षमता का टेस्ट करने की सुविधा देता है। एयरपॉड्स प्रो (सेकंड जनरेशन) एक नए नॉइज ऐप और पर्सनलाइज्ड हियरिंग प्रोफाइल ऑप्शन की शुरूआत के साथ हियरिंग एड कैपेबिलिटी का भी सपोर्ट करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख