Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़anker liberty 4 pro earbuds launched check price and features

40 घंटे चलने वाला ईयरबड्स लाया पॉपुलर ब्रांड, केस पर लगी है स्क्रीन; इतनी है कीमत

एंकर के अनुसार, लिबर्टी 4 प्रो में सात अलग-अलग सेंसर लगे हैं, जिनमें छह माइक्रोफोन और एक बैरोमीटर शामिल हैं। कहा जा रहा है कि यह सेटअप बाजार में सबसे बेहतरीन नॉइज रिडक्शन करने वाला है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 Oct 2024 12:15 PM
share Share
Follow Us on

एंकर ने नए TWS ईयरबड्स के तौर पर लिबर्टी 4 प्रो को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। यूएस में इसकी कीमत 130 डॉलर (करीब 11 हजार रुपये) है। कंपनी का कहना है कि यह ईयरबड्स नॉइज कैंसिलेशन और ऑडियो परफॉरमेंस के लिए एक नया स्टैंडर्ड स्थापित करता है। यह सात-सेंसर सिस्टम और एडवांस्ड रीकैलिब्रेशन तकनीक से लैस है। कंपनी का कहना है कि यह ईयरबड्स किसी भी वातावरण में बेहतरीन नॉइज कैंसिलेशन प्रदान करते हैं। इसके केस पर एक स्क्रीन दी गई है, जिससे आप ANC सेटिंग को एडजस्ट कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में यह 40 घंटे तक चलेगा। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ..

Anker Liberty 4 Pro के खास फीचर्स

एंकर के अनुसार, लिबर्टी 4 प्रो में सात अलग-अलग सेंसर लगे हैं, जिनमें छह माइक्रोफोन और एक बैरोमीटर शामिल हैं। कहा जा रहा है कि यह सेटअप बाजार में सबसे बेहतरीन नॉइज रिडक्शन करने वाला है। ईयरबड्स इनोवेटिव रीकैलिब्रेशन सिस्टम के साथ आता है, जो कथित तौर पर हर 0.3 सेकंड में एडजस्ट होता है। इसका फायदा यह है कि ईयरबड्स बदलते वातावरण के हिसाब खुद को तेजी से एडजस्ट कर लेता है और यूजर को किसी भी माहौल में बेहतरीन नॉइज कैंसिलेशन प्रदान करता है।

anker liberty 4 pro earbuds
ये भी पढ़ें:3 महीने फ्री चलाएं 300 Mbps स्पीड वाला ब्रॉडबैंड, हर महीने मिलेगा 6500 GB डेटा

फुल चार्ज में 40 घंटे का प्लेटाइम

लेकिन लिबर्टी 4 प्रो में सिर्फ नॉइज कैंसिलेशन ही खास नहीं है। कंपनी का दावा है कि इसमें और भी बहुत कुछ है। इसके चार्जिंग केस में टच बार और डिस्प्ले है, जिससे आप बिना किसी ऐप के चलते-फिरते सेटिंग एडजस्ट कर सकते हैं। बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी का दावा है कि इसमें सिंगल चार्ज में 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। कंपनी का कहना है कि अकेले बड्स ANC ऑन होने पर 7.5 घंटे तक और ऑफ होने पर 10 घंटे तक चलते हैं। चार्जिंग के लिए, इसमें टाइप-सी पोर्ट मिलता है। पांच मिनट की चार्जिंग में ईयरबड्स चार घंटे का प्लेटाइम प्रदान करते हैं। इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

जहां तक साउंड क्वालिटी की बात है तो लिबर्टी 4 प्रो सुनने का एक बैलेंस्ड और इमर्सिव एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसमें डुअल ड्राइवर सिस्टम लगा है, जिसमें डीप बास के लिए 10.5 एमएम ड्राइवर और क्लियर हाई के लिए ट्वीटर लगे हैं, जिससे यूजर को एक रिच और डिटेल ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है। कॉलिंग के दौरान साफ आवाज के लिए, इसमें नॉइज रिडक्शन तकनीक के साथ पेयर किए गए छह माइक्रोफोन लगे हैं, जो आसपास के शोर को अच्छी तरीके से फिल्टर करते हैं, और इससे यूजर को एक क्रिस्टल क्लियर कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलता है।

कीमत और ऑफर

जैसा कि हम बता चुके हैं इन ईयरबड्स को फिलहाल अमेरिका में लॉन्च किया गया है। जहां इसकी कीमत 130 डॉलर (करीब 11 हजार रुपये) है,। कंपनी इसे खरीदने पर ग्राहकों को ट्रैवल बैग मुफ्त दे रही है। इसे तीन कलर ऑप्शन ग्लॉसी व्हाइट, ग्लॉसी ब्लैक और ग्लोबी लाइट ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें