Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amid india pakistan tension elon musk x banned 8000 accounts in india

भारत-पाक तनाव के बीच X ने भारत में बैन किए 8000 अकाउंट, कहा- सरकार का आदेश

सोशल मीडिया कंपनी एक्स ने भारत सरकार से एग्जीक्यूटिव ऑर्डर मिलने के बाद भारत में 8,000 से अधिक अकाउंट्स तक एक्सेस को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है, कंपनी की ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स टीम ने इस बात की जानकारी दी है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on
भारत-पाक तनाव के बीच X ने भारत में बैन किए 8000 अकाउंट, कहा- सरकार का आदेश

भारत और पाक के बीच चल रहे तनाव के बीच, एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने भारत में 8,000 एक्स अकाउंट ब्लॉक किए गए। दरअसल, सोशल मीडिया कंपनी एक्स ने भारत सरकार से एग्जीक्यूटिव ऑर्डर मिलने के बाद भारत में 8,000 से अधिक अकाउंट्स तक एक्सेस को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है, कंपनी की ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स टीम ने इस बात की जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, ऑर्डर में कहा गया है कि यदि एक्स इन अकाउंट्स को ब्लॉक नहीं करता है, तो कंपनी को भारी जुर्माना का सामना करना पड़ सकता है, और इसके स्थानीय कर्मचारियों को जेल भी भेजा जा सकता है।

इंटरनेशनल न्यूज आउटेल और जानी मानी हस्तियों के अकाउंट शामिल

इन अकाउंट्स में इंटरनेशनल न्यूज आउटेल और कई जानी मानी हस्तियों के अकाउंट शामिल हैं। एक्स ने कहा कि कई मामलों में, सरकार ने यह नहीं बताया कि इन अकाउंट्स से कौन सी पोस्ट भारतीय कानूनों का उल्लंघन करती हैं। ब्लॉक किए गए कई अकाउंट्स के लिए, कोई सबूत या कारण शेयर नहीं किया गया।

8000 x accounts blocked in india

एक्स ने कहा, "आदेशों का पालन करने के लिए हम इन अकाउंट्स को भारत में ही ब्लॉक कर रहे हैं। हमने अब ऐसा करना शुरू कर दिया है। लेकिन हम सरकार की मांगों से सहमत नहीं हैं।"+

ये भी पढ़ें:LIVE: पाक का एक और फाइटर प्लेन तबाह, पठानकोट में भारत का जबरदस्त ऐक्शन

एक्स ने बताया कि उसे एक मुश्किल विकल्प चुनना पड़ा, लेकिन उसने भारत में अपने प्लेटफॉर्म को चालू रखने के लिए आदेशों का पालन करने का फैसला किया। कंपनी ने कहा, "भारत में लोगों के लिए जानकारी तक पहुंच बनाए रखना महत्वपूर्ण है।"

एलन मस्क के इस प्लेटफॉर्म ने यह भी बताया कि वह इन सरकारी आदेशों के बारे में खुलकर बात करना चाहता है, लेकिन कानूनी नियम उसे पूरी जानकारी जनता के साथ शेयर करने से रोकते हैं। कंपनी ने कहा, "इस जानकारी को शेयर न करने से सरकार को जवाबदेह ठहराना मुश्किल हो जाता है और इससे अनुचित निर्णय हो सकते हैं।"

गौरतलब है कि यह खबर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आई है, क्योंकि गुरुवार रात को भारत के कई इलाकों में पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया था। यह कदम पाकिस्तान द्वारा जम्मू एयरपोर्ट को निशाना बनाने की कोशिश के बाद उठाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें