Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazon prime day sale top 5 smartphones deals under rupees 8000

Amazon Prime Day Sale: 8 हजार से कम में खरीदें 16GB तक की रैम वाले ये 5 फोन, सबसे सस्ता 6799 रुपये का

Amazon Prime Day Sale: इस सेल में आप इन फोन को बंपर बैंक डिस्काउंट और कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। इनमें से कुछ डिवाइसेज पर तगड़ा कूपन डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। इन फोन में आपको 16जीबी तक की रैम और 50MP तक का कैमरा मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 20 July 2024 04:07 PM
share Share

अमेजन पर चल रही प्राइम डे सेल में आप 8 हजार रुपये से कम में तगड़े फीचर वाले स्मार्टफोन्स को बेस्ट डील में खरीद सकते हैं। खास बात है कि इस सेल में आप मात्र 6799 रुपये में भी अपने लिए एक दमदार फोन खरीद सकते हैं। 21 जुलाई तक चलने वाली इस सेल में आप इन फोन को बंपर बैंक डिस्काउंट और कैशबैक के साथ ऑर्डर कर सकते हैं। इनमें से कुछ डिवाइसेज पर तगड़ा कूपन डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। इन फोन में आपको 16जीबी तक की रैम (एक्सटेंडेड रैम के साथ) और 50 मेगापिक्सल तक का कैमरा मिलेगा।

1. आइटेल A70
फोन की कीमत 6799 रुपये है। बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 1 हजार रुपये तक कम कर सकते हैं। इस फोन पर करीब 340 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 6,450 रुपये तक सस्ता हो सकता है। आइटेल के इस फोन में आपको मेमरी फ्यूजन के साथ 12जीबी तक की रेम मिलेगी। फोन का इंटरनल स्टोरेज 128जीबी का है। इसमें 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लगा है।

2. रेडमी 13C
4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 7,699 रुपये है। सेल में यह फोन 385 रुपये तक के कैशबैक के साथ आपका हो सकता है। इस फोन पर 7,300 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। आप इस फोन को 373 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में आपको 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।

3. रियलमी नारजो N63
4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 8,498 रुपये है। सेल में आप इसे 1 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर करीब 425 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आपको 8,050 रुपये तक का फायदा हो सकता है। फोन की ईएमआई 412 रुपये से शुरू हो रही है। रियलमी के इस फोन में 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

4. लावा O2
8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन को सेल में आप 7,999 रुपये में खरीद सकते है। बैंक ऑफर में फोन पर करीब 800 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेल में आप इसे 7,550 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। फोन की ईएमआई 388 रुपये से शुरू हो रही है। फीचर्स की बात करें तो फोन में कंपनी 16जीबी तक की एक्सटेंडेड रैम का सपोर्ट दे रही है। इसके अलावा इस फोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:Netflix वाले धांसू प्लान, इस मामले में एयरटेल निकला जियो से आगे, 320GB डेटा भी

5. पोको C65
6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 7,499 रुपये है। सेल में यह 200 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ आपका हो सकता है। फोन की ईएमआई 364 रुपये से शुरू हो रही है। आप इस फोन को 375 रुपये तक के कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं। फोन पर 7100 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। फोन में कंपनी 6.74 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह फोन हीलियो G85 प्रोसेसर पर काम करता है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें