Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazon great indian festival offering flat discount on vivo y200e 5g

Vivo के 5G फोन पर ₹2 हजार का फ्लैट डिस्काउंट और कैशबैक, मिलेगा 50MP का कैमरा, चार्जिंग 44W की

इस धमाकेदार सेल में आप वीवो के शानदार स्मार्टफोन- Vivo Y200e 5G को बंपर डिस्काउंट और ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। सेल में इस पर 2 हजार रुपये तक का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप इस फोन को 1050 रुपये तक के कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 06:14 PM
share Share

नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आपके लिए तगड़ा ऑफर है। इस धमाकेदार सेल में आप वीवो के शानदार स्मार्टफोन- Vivo Y200e 5G को बंपर डिस्काउंट और ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 20,999 रुपये है। सेल में इस पर 2 हजार रुपये तक का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप इस फोन को करीब 1050 रुपये तक के कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर 19850 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1800 निट्स का है। फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। फोन 8जीबी तक की वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करता है। इससे फोन की टोटल रैम 16जीबी तक की हो जाती है।

अमेजन की टॉप डील्स, ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें

प्रोसेसर के तौर पर वीवो के इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट देखने को मिलेगा।फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की बात करेंस को फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें