पॉपुलर ब्रांड लाया 43 इंच से लेकर 85 इंच तक के स्मार्ट टीवी और साउंडबार, देखें कीमत और खासियत
Amazon ने फायर टीवी लाइनअप का विस्तार Fire TV Omni Mini-LED सीरीज और अपडेटेड Fire TV 4-सीरीज के साथ किया है। साथ में कंपनी ने Fire TV Soundbar Plus भी लॉन्च किया है। देखें कीमत और खासियत
Amazon ने फायर टीवी लाइनअप का विस्तार Fire TV Omni Mini-LED सीरीज और अपडेटेड Fire TV 4-सीरीज के साथ किया है। साथ में कंपनी ने Fire TV Soundbar Plus सीरीज भी लॉन्च की है। कंपनी ने फिलहाल इन्हें वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि इन प्रोडक्ट्स को बेहतर पिक्चर क्वालिटी, साउंड और यूजर एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। Omni सीरीज में 55 इंच से लेकर 85 इंच तक के टीवी मॉडल शामिल है जबकि टीवी 4 सीरीज में 43 इंच से लेकर 55 इंच तक के टीवी मॉडल शामिल हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं अलग-अलग टीवी सीरीज की कीमत और खासियत के बारे में…
Amazon Fire TV Omni Mini-LED Series की खासियत
फायर टीवी ओमनी मिनी-एलईडी सीरीज में QLED डिस्प्ले है, जो 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच और 85 इंच साइज में उपलब्ध है। यह 1400 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ आता है और 1344 डिमिंग जोन प्रदान करता है, जो वाइब्रेंट कलर्स और बेहतर कंट्रास्ट सुनिश्चित करता है।
यह बेहतर विजुअल्स के लिए डॉल्बी विजन IQ और HDR 10+ को सपोर्ट करता है। इस सीरीज में इंटेलिजेंट पिक्चर टेक्नोलॉजी शामिल है, जो कंटेंट के आधार पर पिक्चर सेटिंग्स को एडजस्ट करने के लिए AI का उपयोग करती है, और एक बिल्ट-इन लाइट और कलर सेंसर है, जो ब्राइटनेस और कलर टेम्परेचर को आसपास के माहौल के हिसाब से एडजस्ट करता है।
फायर टीवी एम्बिएंट एक्सपीरियंस टीवी के एक्टिव न होने पर इंटरैक्टिव आर्टवर्क और जरूरी जानकारी दिखाता है। इसमें मूवमेंट रिप्सॉन्सिव वॉलपेपर भी मिलता है। इसके कलेक्शन में 2,000 से ज्यादा तस्वीरें शामिल हैं। इस सीरीज में बेहतर ऑडियो के लिए डॉल्बी एटमॉस साउंड, बिल्ट-इन स्पीकर और सबवूफर्स भी हैं।
गेमिंग स्पेसिफिक फीचर्स की बात करें तो इसमें AMD फ्रीसिंक प्रीमियम प्रो, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, वैरिएबल रिफ्रेश रेट और ऑटो लो लेटेंसी मोड शामिल हैं, जो गेमिंग परफॉर्मेंस को बढ़ाते हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.2 शामिल हैं।
इसमें प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए, एक माइक्रोफोन ऑफ स्विच है, जो इलेक्ट्रॉनिकली माइक्रोफोन को डिसेबल कर देता है। यूजर एलेक्सा ऐप के माध्यम से अपनी वॉयस रिकॉर्डिंग को मैनेज कर सकते हैं, जिसमें उन्हें देखने, सुनने या हटाने के विकल्प हैं। टीवी के I/O पोर्ट में दो एचडीएमआई 2.0, एक एचडीएमआई eARC 2.1, एक एचडीएमआई 2.1, यूएसबी, ऑप्टिकल, ईथरनेट, आईआर एमिटर, हेडफोन और केबल/एंटीना इनपुट शामिल हैं।
अमेजन की टॉप स्मार्ट टीवी डील्स देखने के लिए क्लिक करें
Amazon Fire TV 4-Series की खासियत
अपडेटेड फायर टीवी 4-सीरीज अल्ट्रा-स्लिम बेजल के साथ 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच साइज में आते हैं। टीवी हाई क्वालिटी वाले व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए 4K UHD, HDR10, HLG और डॉल्बी डिजिटल साउंड को सपोर्ट करता है। इसमें 8W के दो स्पीकर लगे हैं, साथ ही तीन एचडीएमआई 2.0, एक एचडीएमआई 2.1 eARC के साथ, एक ईथरनेट पोर्ट, एक यूएसबी, केबल, आईआर एमिटर और हेडफोन जैसे कई पोर्ट हैं। यह टीवी फायरओएस पर चलता है, जिसमें फायर टीवी सर्च, स्मार्ट होम कंट्रोल और आस्क एलेक्सा जैसे फीचर्स भी हैं।
Fire TV Soundbar Plus Series की खासियत
फायर टीवी साउंडबार प्लस एक 3.1-चैनल साउंडबार है जो डॉल्बी एटमॉस, डीटीएस और डीटीएस ट्रूवॉल्यूम को सपोर्ट करता है। यह डायलॉग एन्हांसर और चार लिसनिंग मोड - मूवी, म्यूजिक, स्पोर्ट्स और नाइट जैसी एडजस्टेबल सेटिंग्स प्रदान करता है। इसे अकेले या वायरलेस सबवूफर्स और सराउंड साउंड स्पीकर के साथ जोड़ा जा सकता है ताकि आवाज को बढ़ाया जा सके। इसमें एचडीएमआई, ऑप्टिकल, ब्लूटूथ और यूएसबी जैसे कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स हैं।
अमेजन की टॉप स्पीकर डील्स देखने के लिए क्लिक करें
अलग-अलग प्रोडक्ट की कीमत
फायर टीवी ओमनी मिनी-एलईडी सीरीज की कीमत 55 इंच मॉडल के लिए 819.99 अमेरिकी डॉलर (करीब 69 हजार रुपये), 65 इंच मॉडल के लिए 1,089.99 अमेरिकी डॉलर (करीब 92,000 रुपये), 75 इंच मॉडल के लिए 1,499.99 अमेरिकी डॉलर (करीब 1.26 लाख रुपये) और 85 इंच मॉडल के लिए 2,099.99 अमेरिकी डॉलर (करीब 1.77 लाख रुपये) है।
फायर टीवी 4-सीरीज के 43 इंच मॉडल की कीमत 329.99 अमेरिकी डॉलर (करीब 28,000 रुपये), 50 इंच मॉडल की कीमत 399.99 अमेरिकी डॉलर (करीब 33,700 रुपये) और 55 इंच मॉडल की कीमत 459.99 अमेरिकी डॉलर (करीब 38,800 रुपये) है। अमेजन फायर टीवी साउंडबार प्लस की कीमत 249.99 अमेरिकी डॉलर (करीब 21,000 रुपये) है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।