Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazon electronics festive sale deal on motorola razr 50 ultra know offer details

अमेजन की फेस्टिव सेल ने कराई मौज, 5 हजार रुपये सस्ता हुआ Motorola का स्टाइलिश फोन, इयरबड्स भी फ्री

12जीबी रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 94,999 रुपये है। सेल में दी जा रही बैंक डील में आप इसे 5 हजार रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 23,550 रुपये तक कम कर सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 12:21 PM
share Share

मोटोरोला का लेटेस्ट और सबसे स्टाइलिश फोन- Motorola Razr 50 Ultra भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। यह धमाकेदार डील अमेजन पर लाइव इलेक्ट्रॉनिक फेस्टिव सेल में दी जा रही है। 10 सितंबर तक चलने वाली इस सेल में यह फोन बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। 12जीबी रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 94,999 रुपये है। सेल में दी जा रही बैंक डील में आप इसे 5 हजार रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको HDFC या ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा।

फोन पर करीब 4750 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 23,550 रुपये तक कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। इलेक्ट्रॉनिक्स फेस्टिव सेल में इस फोन के साथ आपको Moto Buds+ फ्री मिलेंगे।

मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1080x2640 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.9 इंच का फुल एचडी+ LTPO AMOLED इनर डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 165Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में कंपनी 4 इंच का LTPO pOLED कवर डिस्प्ले भी दे रही है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर आपको वीगन लेदर कोटिंग देखने को मिलेगी। फोन का फ्रेम ऐल्युमिनियम का है।

फोन में कंपनी 12जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी का UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैग 8s जेन 3 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर शामिल है। फोन का मेन कैमरा OIS फीचर के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4000mAh की है, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें