सैमसंग गैलेक्सी A55 5G और वनप्लस 11 5G हुए सस्ते, iPhone 15 Pro पर भी गजब का ऑफर
सैमसंग गैलेक्सी A55 5G, वनप्लस 11 5G और iPhone 15 Pro अमेजन की डील में बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। सेल में इन फोन्स को आप आकर्षक बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इन पर तगड़ा एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। आइए जानते हैं डीटेल।
अमेजन पर जबर्दस्त स्मार्टफोन डील्स दी जा रही हैं। वहीं, अगर आप प्रीमियम कैटिगरी का स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो इस डील को बिल्कुल भी मिस न करें। कंपनी 2 मई से शुरू हो वाली समर सेल से पहले ही सैमसंग, वनप्लस और ऐपल के महंगे फोन्स को सस्ते दाम में खरीदने का मौका दे रही है। इन डिवाइसेज का नाम सैमसंग गैलेक्सी A55, वनप्लस 11 5G और iPhone 15 Pro है। अमेजन की धांसू डील में आप इन फोन को बैंक ऑफर में भी खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में इनकी कीमत और कम हो सकती है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
OnePlus 11 5G
8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 51,999 रुपये है। बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 3250 रुपये तक और कम कर सकते हैं। कंपनी इस फोन पर 2600 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आप इसकी कीमत 27550 रुपये तक और कम कर सकते हैं। फोन आसान ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.7 इंच का QHD AMOLED डिस्प्ले दिया जा रहा है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल है। यह हैंडसेट 100W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Apple iPhone 15 Pro (128 GB)
ऐपल आईफोन 15 प्रो का 128जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट सेल में 1,27,990 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 3 हजार रुपये तक कम कर सकते हैं। कंपनी इस डिवाइस पर करीब 6400 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में फोन लेने पर आपको 30,550 रुपये तक का फायदा हो सकता है। यह आईफोन आकर्षक ईएमआई स्कीम में भी आपका हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में कंपनी 48 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ A17 प्रो चिपसेट दे रही है।
Samsung Galaxy A55 5G
8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 42,999 रुपये है। बैंक ऑफर में इस पर 3 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन पर 2150 रुपये तक का कैशबैक ऑफर भी लाइव है। एक्सचेंज ऑफर में आपको 29,050 रुपये तक का फायदा हो सकता है। सैमसंग के इस फोन में आपको 6.6 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दे रही है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ भी दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। कंपनी इस फोन में 5000mAh की बैटरी दे रही है।
Pho
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।