8GB रैम वाले 5G फोन पर तगड़ा फ्लैट डिस्काउंट, 10 हजार रुपये से कम हुई कीमत
8जीबी रैम वाला टेक्नो पॉप 9 5G 10 हजार रुपये से कम में मिल रहा है। आप इस फोन को कैशबैक और तगड़े एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। कंपनी का यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और 48MP के मेन कैमरा से लैस है।
10 हजार रुपये की रेंज में पावरफुल परफॉर्मेंस वाला फोन लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन की खास डील को आप मिस नहीं कर सकते। यह डील Tecno Pop 9 5G पर दी जा रही है। फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। फोन पर 1 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के साथ यह फोन 9,999 रुपये में आपको हो सकता है। यह धमाकेदार डील 30 अप्रैल तक लाइव रहेगी।

फोन पर 329 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आपको अडिशनल डिस्काउंट भी मिल सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 1612x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर किया जा रहा है।
वहीं, सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में आपको बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। यह फोन IP54 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। ओएस की बात करें, तो टेक्नो का यह बजट स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HiOS 14 पर काम करता है। दमदार साउंड के लिए फोन में डॉल्बी ऐटमॉस सपोर्ट भी दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।