200MP कैमरा वाले फोन्स को सस्ते दाम में खरीदने का मौका, फ्लिपकार्ट और अमेजन की डील ने कराई मौज
200 मेगापिक्सल के कैमरे वाले स्मार्टफोन्स को आप बंपर डिस्काउंट और ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। अमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल में इन स्मार्टफोन्स पर तगड़ा बैंक डिस्काउंट और कैशबैक दिया जा रहा है। साथ ही इन डिवाइसेज की कीमत को आप एक्सचेंज ऑफर में और कम कर सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए बेस्ट कैमरा वाला फोन लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर आपके लिए तगड़ा ऑफर है। इस ऑफर में आप 200 मेगापिक्सल के कैमरे वाले स्मार्टफोन्स को बंपर डिस्काउंट और ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। सेल में इन स्मार्टफोन्स पर तगड़ा बैंक डिस्काउंट और कैशबैक दिया जा रहा है। साथ ही इन डिवाइसेज की कीमत को आप एक्सचेंज ऑफर में और कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। आइए जानते हैं डीटेल।
रेडमी नोट 13 प्रो+ 5G
12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 32,999 रुपये है। सेल में आप इसे 2750 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको HDFC के कार्ड से ईएमआई ट्रांजैक्शन करना होगा। अगर आपके पास फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक का कार्ड है, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 29,500 रुपये तक और सस्ता हो सकता है।
फीचर्स की बात करें, तो फोन में कंपनी 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। इसके अलावा इस फोन में आपको 6.67 इंच का 1.5K कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा 5G प्रोसेसर पर काम करता है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
रियलमी 11 प्रो+ 5G
रियलमी के इस फोन के 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। अमेजन इंडिया पर आप इसे 1600 रुपये तक के कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर 28,950 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ कर्व्ड विजन डिस्प्ले मिलेगा। फोन पर कंपनी 12जीबी तक की वर्चुअल रैम भी दे रही है, जिससे फोन की टोटल रैम बढ़ कर 24जीबी तक की हो जाती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में OIS के साथ 200 मेगापिक्सलका मेन कैमरा दिया गया है। इस फोन का सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। रियलमी के इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। प्रोसेसर की जहां तक बात है, तो यह फोन डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट पर काम करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।