Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazfit up tws open ear earphones featuring up to 24 hours battery life launched

Amazfit Up ओपन-इयर TWS हुए लॉन्च, 24 घंटे तक चलेगी बैटरी, साउंड भी जबर्दस्त

Amazfit Up ओपन-इयर ट्रू वायरलेस स्टीरियो इयरफोन्स की मार्केट में एंट्री हो गई है। कंपनी के नए इयरफोन्स 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। इनमें दमदार साउंड के साथ IPX4 स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग भी दी गई है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 04:34 PM
share Share

अमेजफिट ने अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स की रेंज को बढ़ाते हुए नए ओपन-इयर ट्रू वायरलेस स्टीरियो इयरफोन्स- Amazfit Up को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे कुछ सेलेक्टेड ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। इन इयरफोन्स की कीमत 49.99 डॉलर (करीब 4,200 रुपये) है। अमेजफिट के नए इयरफोन्स IPX4 स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं। कंपनी क्लिप ऑन डिजाइन वाले इन इयरबड्स में 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ दमदार साउंड भी ऑफर कर रही है। आइए डीटेल में जानते हैं इन नए बड्स के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

अमेजफिट अप के फीचर और स्पेसिफिकेशन
नए इयरबड्स में कंपनी ओपन-इयर डिजाइन डिजाइन ऑफर कर रही है। इनका क्लिप-ऑन डिजाइन इन्हें एक जगह पर टिके रहने देता है। नए इयरफोन्स में कंपनी IPX4 रेटिंग दे रही है, जो इन्हें स्प्लैश रेजिस्टेंट बनाते हैं। म्यूजिक प्लेबैक, वॉल्यूम और स्मार्ट असिस्टेंट जैसे फीचर के लिए इनमें आपको फिजिकल बटन मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इन बड्स में कंरनी AAC और SBC कोडेक सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ 5.3 ऑफर कर रही है।

ये भी पढ़ें:फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल, ₹5499 में खरीदें पोको का फोन, सैमसंग केवल ₹6499 का

नए इयरफोन्स Zepp Flow ऐप्लिकेशन के साथ कंपैटिबल हैं। इन इयरफोन्स को यूजर Amazfit T-Rex 3 जैसी स्मार्टवॉच के साथ कनेक्ट भी कर सकते हैं। वॉच के साथ कनेक्ट होने पर यूजर इयरफोन्स की सेटिंग्स और इयरफोन्स के एआई जेप्प हेल्थ असिस्टेंट को वॉच में ऐक्सेस कर सकेंगे। इयरफोन्स में दी गई बैटरी भी बेहद पावरफुल है।

ये भी पढ़ें:लॉन्च से पहले कन्फर्म हुए आइकू 13 के स्पेसिफिकेशन, मिलेगी 120W की चार्जिंग

कंपनी का दावा है कि इसकी टोटल बैटरी लाइफ 24 घंटे तक की है और इयरफोन्स सिंगल चार्ज पर 6 घंटे तक चल जाते हैं। इन बड्स में 50-50mAh की बैटरी लगी है। वहीं, इसका चार्जिंग केस 440mAh की बैटरी के साथ आता है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। वेट की बात करें, तो इयरबड्स का वजन 5 ग्राम और चार्जिंग का वजन 33 ग्राम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें