सिंगल चार्ज पर 12 दिन चलती है Amazfit की नई वॉच, मिलेगी ब्लूटूथ कॉलिंग और 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड
Amazfit ने इंडियन मार्केट में अपनी नई स्मार्टवॉच GTR 4 New को लॉन्च कर दिया है। जीटीआर 4 न्यू शानदार गैलेक्सी ब्लैक और ब्राउन लेदर एडिशन में आती है। सिंगल चार्ज में यह नई वॉच 12 दिन तक चल जाती है।
Amazfit ने इंडियन मार्केट में अपनी नई स्मार्टवॉच GTR 4 New को लॉन्च कर दिया है। नई स्मार्टवॉच कंपनी की जीटीआर सीरीज का अपडेटेड वर्जन है। अमेजफिट जीटीआर 4 न्यू की कीमत 16,999 रुपये है। कंपनी की नई वॉच काफी स्टाइलिश है और इसके फीचर भी बेहद अडवांस हैं। जीटीआर 4 न्यू शानदार गैलेक्सी ब्लैक और ब्राउन लेदर एडिशन में आती है। वॉच की सेल अमेजन इंडिया पर शुरू हो गई है। आप इसे अमेजफिट इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी की इस नई वॉच में आपको 1.45 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। वॉच में दिया गया यह डिस्प्ले 331 ppi के साथ अल्ट्रा एचडी विजुअल ऑफर करता है। डिस्प्ले की खास बात है कि यह तेज धूप में भी शानदार विजिबिलिटी ऑफर करता है। वॉच में आपको ऑल्वेज-ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ 150 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं, जिसे यूजर अपनी पसंद और स्टाइल के अनुसार सेट कर सकते हैं। वॉच में Zepp Aura टेक्नोलॉजी भी दी गई है। यह एक तरह से आपके पर्सनल स्लीप कोच का काम करती है।
यह टेक्नोलॉजी स्लीप क्वॉलिटी को बेहतर बनाने के लिए अडैप्टिव साउंड जेनरेट करती है। साथ ही डीटेल स्लीप रिपोर्ट भी देती है। वॉच में कंपनी इंटीग्रेटेड ब्लूटूथ कॉलिंग और म्यूजिक कंट्रोल भी दे रही है। यूजर बिना फोन टच किए इस वॉच के जरिए कॉल्स को मैनेज कर सकते हैं। इतना ही नहीं, यह वॉच एलेक्सा और ऑफलाइन वॉइस असिस्टेंट के साथ भी कंपैटिबल है। अमेजफिट की यह नई वॉच जीपीएस और 5ATM वॉटर रेसिस्टेंस भी ऑफर करती है। 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ आने वाली इस वॉच में पावरफुल बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह वॉच 12 दिन तक चल जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।