IPL टिकट खरीदते वक़्त भूलकर भी नहीं करें ये गलती, एक महिला को लगा हजारो रुपए का चूना
अगर आप IPL मैच देखने के लिए आईपीएल की टिकट खरीदने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए पढ़नी जरूरी है। महिला ऑनलाइन टिकट तलाश रही थी, तभी उसकी नजर फेसबुक के एक अकाउंट पर पड़ी, जिस पर आईपीएल क्रिकेट टिकट लिखा हुआ था जो फर्जी था। जानिए पूरा मामला:
अगर आप IPL मैच देखने के लिए आईपीएल की टिकट खरीदने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए पढ़नी जरूरी है। आईपीएल की फेक टिकट से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है। बेंगलुरु की एक महिला आईपीएल मैच के लिए टिकट खरीदने की कोशिश कर रही थी। महिला ऑनलाइन टिकट तलाश रही थी, तभी उसकी नजर फेसबुक के एक अकाउंट पर पड़ी, जिस पर आईपीएल क्रिकेट टिकट लिखा हुआ था। बिना क्रॉस चेकिंग के, महिला आगे बढ़ी और पेज से संपर्क किया और इस ऑनलाइन घोटाले में उन्होंने 86,000 रुपये गंवा दिए।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 43 साल की एक महिला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु-कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच देखना चाहती थी। वह ऑनलाइन गई और उसे "आईपीएल क्रिकेट टिकट" नाम का एक फेसबुक अकाउंट मिला, जो टिकट बेच रहा था। उत्साहित होकर, उसने उस अकाउंट पर दिए नंबर पर कॉल किया।
ऐसे दिया गया फ्रॉड को अंजाम
दूसरी तरफ मौजूद व्यक्ति ने आईपीएल टिकट बेचने का दावा किया। उसने उससे कहा कि उसे 20 टिकट चाहिए। उसने कहा कि अगर वह अभी पेमेंट करे तो वह उन्हें टिकट मिल सकती हैं। टिकट ब्लॉक करने के लिए उन्होंने उनसे 8,000 रुपये एडवांस में मांगे। उस पर भरोसा कर उसने पैसे ट्रांसफर कर दिए।
लेकिन फिर उसने और माँगा। उसे 11 हजार रुपये चाहिए थे। वह मान गयी और भेज दिया। फिर उसने किसी और चीज के लिए 8,170 रुपये मांगे। उसने फिर से पेमेंट किया। यह चलता रहा, उसने अलग-अलग लेनदेन में और पैसे मांगे - 14,999 रुपये और 21,000 रुपये। वह पैसे भेजती रही, उसे इस बात का अहसास नहीं था कि उसके साथ धोखाधड़ी की जा रही है।
पुलिस की धमकी का नहीं पड़ा धोखेबाज पर असर
जब उसने टिकट या रिफंड मांगा तो उस आदमी ने बहाना बना दिया। उसने कहा कि कोई तकनीकी समस्या है और उसने और पैसे भेजने के बाद उसे वापस करने का वादा किया। आख़िरकार, उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा किया गया है। उसने धमकी दी कि अगर उसने उसके पैसे वापस नहीं किए तो वह पुलिस के पास जाएगी। जवाब में, घोटालेबाज ने उसे ऐसा करने के लिए ललकारा और फोन रख दिया। अगले दिन, वह पुलिस के पास गई और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई की और भारतीय दंड संहिता की दो धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
यह उस महिला के लिए एक सबक था। उसने ऑनलाइन लेनदेन करते समय सतर्क रहना और कोई भी पेमेंट करने से पहले वेरिफिकेशन करना सीखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।