Samsung ने दिया झटका, अपडेट के लिए तरसेंगे इस फोन के यूजर्स, प्रीमियम सेगमेंट में हुआ था लॉन्च
Samsung यूजर्स के लिए बुरी खबर है। ब्रांड अपने तीन पॉपुलर स्मार्टफोन से हमेशा के लिए सॉफ्टवेयर सपोर्ट हटा दिया है। हम बात कर रहे हैं Galaxy S20, S20+ और S20 Ultra की।

सैमसंग स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपसे जुड़ा हो सकता है। कंपनी ने यूजर्स के लिए एक नया एलान किया है। दरअसल, यह एलान Samsung Galaxy S20 सीरीज के लिए किया गया है। सैमसंग यूजर्स के लिए यह बुरी खबर है। सैम मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग अब इन फोन के यूजर्स को कोई सॉफ्टवेयर और एंड्रायड अपडेट नहीं देने वाली है। बता दें कि सैमसंग की Galaxy S20 सीरीज के तहत तीन फोन शामिल हैं जो Galaxy S20, S20+ और S20 Ultra हैं।
सैमसंग की Galaxy S20 यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर थी। क्योंकि इस सीरीज के फोन्स को सैमसंग ने प्रीमियम सेगमेंट में पेश किया था। हालांकि, कंपनी ने साफ किया है कि Galaxy S20 सीरीज के लिए अब नए अपडेट्स नहीं जारी होंगे। गैलेक्सी S20 सीरीज़ को नए सुरक्षा पैच भी नहीं मिलेंगे, जब तक कि सैमसंग ऐसा करना ज़रूरी न समझे।
सैमसंग क्यों नहीं पेश करेगा नए अपडेट
इस खबर के बाद यूजर्स के जेहन में यह सवाल होगा कि आखिर कंपनी की ओर से यह फैसला क्यों लिया गया है। दरअसल ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि, कंपनी नए मॉडल्स को प्रमोट कर सके।
Samsung Galaxy S20 के फीचर्स
इस सैमसंग फोन में 6.2 इंच का क्वॉड एचडी+ डाइनैमिक AMOLED 2x डिस्प्ले है। फुल एचडी रेजॉलूशन वाला यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। गैलेक्सी S20 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल लेंस और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइ़ड ऐंगल लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 10 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy S20+ के स्पेसिफिकेशन्स
S20+ में 6.7 इंच के क्वॉड एचडी+ डाइनैमिक AMOLED 2x डिस्प्ले है। बाकि सभी फीचर्स गैलेक्सी S20 वाले ही हैं।
Samsung Galaxy S20 Ultra के फीचर्स
गैलेक्सी S20 सीरीज का यह सबसे प्रीमियम वेरियंट है। फोन में 100x डिजिटल जूम के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 48 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 40 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मौजूद है जो 45 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। स्क्रीन की बात करें तो इस फोन में 6.9 इंच का क्वॉड एचडी+ डाइनैमिक AMOLED 2x डिस्प्ले दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।