Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel payments bank smartwatch launched in india check price and features

गजब की स्मार्टवॉच, सीधे कलाई से करेगी पेमेंट, बिना पिन डाले कर पाएंगे ₹5000 तक का भुगतान

Airtel Payments Bank Smartwatch एक इंटिग्रेटेड RuPay चिप से लैस है, जिससे यूजर सीधे कलाई से ही ट्रांजैक्शन कर पाएंगे। इसे पेमेंट-कम-फिटनेस सॉल्यूशन के रूप में लॉन्च किया गया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 05:32 AM
share Share

अब स्मार्टवॉच को फिटनेस ट्रैक करने के अवाला पेमेंट करने के लिए भी यूज कर पाएंगे। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एयरटेल अपनी एक खास स्मार्टवॉच लेकर आया है। दरअसल, एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में नॉइज और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) तकनीक को सपोर्ट करने वाली स्मार्टवॉच पेश की। एयरटेल पेमेंट्स बैंक स्मार्टवॉच एक इंटिग्रेटेड RuPay चिप से लैस है, जिससे यूजर सीधे कलाई से ही ट्रांजैक्शन कर पाएंगे। इसे पेमेंट-कम-फिटनेस सॉल्यूशन के रूप में लॉन्च किया गया है। नई वॉच में क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...

चलिए एक नजर डालते हैं Airtel Payments Bank Smartwatch की खासियत पर:

airtel payments bank smartwatch

सीध कलाई से कर सकेंगे भुगतान

कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक स्मार्टवॉच में डायल में एक एम्बेडेड RuPay चिप है, जिससे सीधे, चलते-फिरते भुगतान किया जा सकता है। यह NCMC इंटीग्रेशन भी प्रदान करता है, जो टैप और पे ट्रांजैक्शन के लिए सपोर्ट लाता है। इस इंटीग्रेशन से, यूजर सीधे स्मार्टवॉच से मेट्रो, बसों, पार्किंग समेत अन्य स्थानों पर भुगतान कर सकेंगे। यूजर स्मार्टवॉच से कॉन्टैक्टलेस पेमेंट ऑन/ऑफ करना चुन सकते हैं।

बिना पिन 5000 तक का पेमेंट

कंपनी का कहना है कि यूजर वॉच के जरिए कॉन्टैक्टलेस टर्मिनल्स पर बिना पिन डाले 5000 रुपये तक भुगतान कर सकते हैं। हालांकि इससे ज्यादा अमाउंट का पेमेंट करने के लिए पिन कोड दर्ज करना होगा।

ये भी पढ़े:टेक्नो ने पेश किया तीन बार फोल्ड होने वाला फोन, लैपटॉप की तरह भी कर सकेंगे यूज

वॉच में ढेर सारे हेल्थ फीचर्स भी

नई एयरटेल पेमेंट्स बैंक स्मार्टवॉच ढेर सारे हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स से भी लैस है, जिसमें ब्लड-ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2), बॉडी टेम्पेरेचर, हार्ट रेट और बीपी मॉनिटर शामिल है। कंपनी का कहना है कि यह 130 स्पोर्ट्स मोड को ट्रैक करने में सक्षम है और 150 क्लाउड बेस्ड वॉचफेस का सपोर्ट मिलता है, जिसे यूजर अपनी सुविधा अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं।

कॉलिंग सपोर्ट और वॉटर रेजिस्टेंट

स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग को भी सपोर्ट करती है और IP68 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है। एयरटेल का कहना है कि इसमें 550 निट्स पीक ब्राइटनेस वाली टीएफटी एलसीडी स्क्रीन है। यह अन्य स्मार्टवॉच की तरह ही स्मार्टफोन से कनेक्ट होने पर नोटिफिकेशन, कॉल रिमाइंडर और मैसेज भी दिखाती है। कंपनी का कहना है कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक स्मार्टवॉच फुल चार्ज में 10 दिनों तक चल सकती है।

कीमत और उपलब्धता

फिलहाल भारत में एयरटेल पेमेंट्स बैंक स्मार्टवॉच की कीमत की घोषणा नहीं की गई है, हालांकि कंपनी का कहना है कि यह जल्द ही बैंक के ऑनलाइन और रिटेल दोनों प्लेटफार्म्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें