फैमिली के चार लोगों के लिए गजब प्लान, 240GB डेटा और नेटफ्लिक्स फ्री, जियो से 150 रुपये सस्ता भी
एयरटेल का 1399 रुपये वाला प्लान जियो के 1549 रुपये वाले प्लान को कड़ी टक्कर दे रहा है। एयरटेल जियो से 150 रुपये सस्ते प्लान में चार सिम ऑफर कर रहा है। इसके अलावा इस प्लान में नेटफ्लिक्स का फ्री ऐक्सेस भी दिया जा रहा है। आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान के बारे में।
जियो और एयरटेल के बीच बेस्ट प्लान्स को लेकर कड़ी टक्कर चलती है। दोनों कंपनियां यूजर्स को तगड़े बेनिफिट वाले प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही हैं। वहीं, अगर आप ओटीटी, डेटा और कॉलिंग वाले धांसू पोस्टपेड प्लान की तलाश में हैं, तो एयरटेल का 1399 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाले इस प्लान की टक्कर जियो के 1549 रुपये वाले प्लान से है। जियो का यह प्लान भी नेटफ्लिक्स बेनिफिट के साथ आता है।
एयरटेल के प्लान में 1 रेग्युलर सिम के साथ 3 ऐड-ऑन सिम (टोटल 4) दिए जा रहे है। जियो में यह बेनिफिट नहीं मिलता, लेकिन डेटा के मामले में यह एयरटेल से आगे है। हालांकि, कीमत को देखा जाए तो एयरटेल जियो से 150 रुपये कम में कमाल के बेनिफिट्स दे रहा है। तो आइए डीटेल में जानते हैं एयरटेल और जियो के इन प्लान के बारे में।
एयरटेल का 1399 रुपये वाला इन्फिनिटी फैमिली प्लान
कंपनी का यह पोस्टपेड प्लान 1 रेग्युलर सिम और 3 ऐड-ऑन सिम के साथ आता है। इंटरनेट यूज करने के लिए प्लान में रेग्युलर सिम को डेटा 150जीबी और ऐड-ऑन सिम को 30-30जीबी डेटा दिया जा रहा है। इस हिसाब से प्लान में मिलने वाला टोटल डेटा 240जीबी हो जाता है। एयरटेल का यह इन्फिनिटी फैमिली प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री एसएमएस के साथ आता है। अडिशनल बेनिफिट्स की बात करें, तो प्लान में आपको 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। इसके अलावा इसमें आपको Airtel Xstream Play Premium का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। खास बात है कि प्लान में कंपनी नेटफ्लिक्स बेसिक भी ऑफर कर रही है।
जियो का 1549 रुपये वाला प्लान
जियो का यह इंडिविजुअल प्लान है। इसमें आपको ऐड-ऑन सिम बेनिफिट नहीं मिलेगा। प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 300जीबी डेटा दे रही है। यह प्लान 500जीबी तक के डेटा रोलओवर बेनिफिट के साथ आता है। इसमें एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया जा रहा है। कंपनी का यह पोस्टपेड प्लान हर दिन 100 फ्री एसएमएस और देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी देता है। आपको इस प्लान में नेटफ्लिक्स (मोबाइल), अमेजन प्राइम लाइट, जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। खास बात है कि प्लान में ऑफर किया जा रहा अमेजन प्राइम लाइट का सब्सक्रिप्शन 2 साल के लिए वैलिड है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।