Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel offering better ott benefits and daily data than jio in just 1 rupees extra

Jio छूटा पीछे, एयरटेल केवल 1 रुपये महंगे प्लान में दे रहा 20 OTT और रोज 3GB डेटा, कॉलिंग भी

एयरटेल का एक सस्ता प्रीपेड प्लान जियो को कड़ी टक्कर दे रहा है। यह प्लान जियो से 1 रुपये महंगा है। इसमें कंपनी 20 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस दे रही है। साथ ही इस प्लान में आपको हर दिन 3जीबी डेटा मिलेगा। जियो का प्लान इन दोनों मामलों में एयरटेल से पीछे है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 7 April 2024 08:44 AM
share Share

रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) के बीच बेस्ट प्लान को लेकर कड़ी टक्कर चल रही है। दोनों कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए एक से बढ़ कर एक प्लान ऑफर कर रही हैं। जियो को कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स देने के लिए जाना जाता है, लेकिन एयरटेल के एक प्लान ने जियो की टेंशन को बढ़ा दिया है। हम बात कर रहे हैं एयरटेल के 399 रुपये वाले प्लान की। यह प्लान डेली डेटा और ओटीटी बेनिफिट्स में जियो से काफी आगे है। आइए डीटेल में जानते हैं कि एयरटेल और जियो के इन प्लान में आपको क्या बेनिफिट्स मिलेंगे।

जियो का 398 रुपये वाला प्लान
कंपनी का प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। जियो इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2जीबी डेटा ऑफर कर रहा है। प्लान में कंपनी बिना किसी एक्सट्रा चार्ज 6जीबी ज्यादा डेटा भी दे रही है। खास बात है कि इसमें एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। यह प्लान डेवी 100 फ्री एसएमएस और देश भर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी देता है। कंपनी का यह प्लान 12 ओटीटी ऐप्स के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है, जिनमें सोनी लिव, जी5 और जियो सिनेमा भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:108MP तक के कैमरा वाले फोन 10 हजार से कम में, लिस्ट में मोटोरोला और रियलमी

एयरटेल का 399 रुपये वाला प्लान
जियो के 398 रुपये से यह प्लान केवल 1 रुपये महंगा है। यह 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 3जीबी डेटा दे रही है। कंपनी के 5G कनेक्टिविटी वाले एरिया में रहने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का ऐक्सेस मिलेगा। प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। एयरटेल इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को 20 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस दे रहा है। इसके अलावा इस प्लान में अपोलो 24x7 सर्कल और फ्री हेलोट्यून्स का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह प्लान विंक म्यूजिक का भी फ्री ऐक्सेस देता है।

(Photo: Freepik)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें