Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel new rs 398 prepaid plan launched with free hotstar subscription

398 रुपये का नया प्लान लाया एयरटेल, फ्री Hotstar के साथ मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा

Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए 398 रुपये का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों के लिए Disney + Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा और फ्री कॉल्स भी शामिल हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं इस प्लान में क्या-क्या मिलेगा

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Dec 2024 08:35 PM
share Share
Follow Us on

एयरटेल के करोड़ों ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 398 रुपये का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान को खासतौर से ऐसे ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया है, जो हैवी डेटा के साथ ओटीटी कंटेंट देखने पसंद करते हैं। इस प्लान के साथ ग्राहकों को Disney + Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स के साथ एसएमएस बेनिफिट्स भी मिलते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं इस प्लान के बारे में सबकुछ..

प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी

एयरटेल का 398 रुपये का प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस और डेली 2GB डेटा (यानी कुल 56GB डेटा) मिलता है। अगर आप डेली मिलने वाला 2GB भी समाप्त कर लेते हैं, तो भी 64Kbps स्पीड से इंटरनेट यूज करना जारी रख सकते हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि इस प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए भी एलिजिबल हैं। यानी अगर आपके क्षेत्र में एयरटेल का 5G नेटवर्क मौजूद है और आपके पास 5G फोन है, तो आप अनलिमिटेड 5G डेटा का मजा ले सकते हैं।

airtel rs 398 prepaid plan

28 दिनों के लिए Hotstar भी फ्री

एडिशिनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में 28 दिनों के लिए Disney + Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा, ग्राहकों को फ्री हैलो ट्यून्स बेनिफिट भी मिलता है, जिससे ग्राहक मुफ्त में हर महीने एक ट्यून सेट कर सकते हैं। एयरटेल ने अपने ग्राहकों को सूचित करना शुरू कर दिया है कि हेलो ट्यून्स को अब एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए एक्टिवेट किया जा सकता है। इसके अलावा, अपने स्पैम फाइटिंग नेटवर्क पहल के हिस्से के रूप में, एयरटेल आने वाली स्पैम कॉल और एसएमएस के लिए संदिग्ध स्पैम अलर्ट प्रदान करता है।

बता दें कि Jio के पास 398 रुपये का तो कोई प्लान नहीं है लेकिन कंपनी के पास 399 रुपये का प्रीपेड प्लान है। जियो के 399 रुपये का प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस और डेली 2.5GB डेटा मिलता है यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को कुल 70GB डेटा मिलेगा। इस प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए भी एलिजिबल हैं। प्लान में जियो टीवी, जियो क्लाउड और जियो सिनेमा का एक्सेस शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें