Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Airtel is offering free netflix basic subscription with a plan cheaper than Jio Here are the details

Jio से सस्ते प्लान में सेम-टू-सेम फायदे दे रहा है Airtel, फ्री Netflix का मजा

Reliance Jio और Bharti Airtel दोनों की ओर से ही कई ऐसे प्रीपेड प्लान ऑफर किए जा रहे हैं, जिनसे रीचार्ज करने की स्थिति में OTT सेवाओं का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। आइए फ्री नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन वाले प्लान्स की तुलना करते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 05:05 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टेलिकॉम मार्केट के दो सबसे बड़े ऑपरेटर्स की लिस्ट में Reliance Jio और Bharti Airtel दोनों शामिल हैं। इन दोनों की ओर से ही कई ऐसे प्रीपेड प्लान ऑफर किए जा रहे हैं, जिनसे रीचार्ज करने की स्थिति में OTT सेवाओं का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। भारत में Netflix का सब्सक्रिप्शन लेना सबसे महंगा है और इसके फ्री सब्सक्रिप्शन वाले प्लान भी दोनों कंपनियों की ओर से लिस्ट किए गए हैं।

अगर आप Netflix Basic का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो मोबाइल डिवाइसेज के अलावा लैपटॉप या स्मार्ट टीवी की बड़ी स्क्रीन पर भी इसका वीडियो कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप फ्री Basic सब्सक्रिप्शन चाहते हैं तो लगभग एक जैसी कीमत वाले प्लान Airtel और Jio दोनों की ओर से ऑफर किए जा रहे हैं। मजे की बात यह है कि ठीक एक जैसे बेनिफिट्स वाले प्लान्स में से एयरटेल का प्लान सस्ता है।

ये भी पढ़ें:नहीं मिलता 5G का मजा? सबसे ज्यादा डाटा वाले टॉप-3 प्लान, Netflix भी FREE

Jio का फ्री नेटफ्लिक्स प्लान

रिलायंस जियो ने बीते दिनों नया Netflix Basic सब्सक्रिप्शन देने वाला प्लान लॉन्च किया है और इसकी कीमत 1,799 रुपये रखी गई है। यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और 3GB डेली डाटा ऑफर करता है। सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी इसमें मिल जाता है।

प्लान के साथ Netflix Basic सब्सक्रिप्शन के अलावा जियो ऐप्स (JioTV, JioCinema और JioCloud) का ऐक्सेस दिया जा रहा है।

Airtel का फ्री नेटफ्लिक्स प्लान

भारती एयरटेल की ओर से भी ठीक जियो प्लान जैसे ही बेनिफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं और Netflix Basic सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में भी 3GB डेली डाटा के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 SMS जैसे फायदे दिए जा रहे हैं।

अतिरिक्त बेनिफिट्स के तौर पर इसके साथ Airtel Xstream ऐप्स का ऐक्सेस दिया जा रहा है। इसके अलावा Apollo 24/7 Circle का ऐक्सेस, फ्री हेलोट्यून्स और Wynk Music ऐक्सेस मिल जाता है।

ये भी पढ़ें:केवल ₹175 वाले रीचार्ज में 10+ OTT एकदम FREE, ये JioTV Premium प्लान बेस्ट

बता दें, दोनों ही प्लान्स के साथ एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा दिया जा रहा है। अगर आप Netflix Mobile ऐक्सेस करना चाहते हैं तो जियो की ओर से 2GB डेली डाटा वाला एक 1,299 रुपये का प्लान भी ऑफर कर रहा है। अगर केवल मोबाइल या टैबलेट की स्क्रीन पर नेटफ्लिक्स देखना चाहते हैं तो यह प्लान अच्छा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें