Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Airtel is offering 28GB extra 5G data free calls and 22 OTT free in 1 rupees more than Jio 449 vs 448 plan

सिर्फ 1 रुपया ज्यादा खर्च कर Airtel दे रहा Jio से 28GB एक्स्ट्रा 5G डेटा, 22 OTT FREE

Airtel vs Jio Plan Under Rs 500: यहां हम आपको एयरटेल के जियो के 500 रुपये से कम के दो प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें सिर्फ 1 रुपये का अंतर है। एयरटेल जियो से 1 रुपये ज्यादा में 28GB एक्स्ट्रा 5G डेटा दे रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 01:10 PM
share Share

Airtel vs Jio: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में अपने प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी की है। ऐसे में सस्ते में एक अच्छा प्लान सर्च करना मुश्किल हो गया है। यहां हम आपको एयरटेल के जियो के 500 रुपये से कम के दो प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें सिर्फ 1 रुपये का अंतर है। एयरटेल जियो से 1 रुपये ज्यादा में 28GB एक्स्ट्रा 5G डेटा दे रहा है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं जियो और एयरटेल के इन दोनों प्लान्स के बारे में:

Jio का 448 रुपये प्लान

रिलायंस जियो के पास 500 रुपये से कम का 448 रुपये की कीमत वाला शानदार प्लान है। इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 2GB डेटा ऑफर किया जाता है, प्लान में टोटल 56GB डेटा मिलता है। प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस का भी फायदा मिलता है। साथ ही, यह प्लान आपको JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस भी देता है। इस प्लान में 12 OTT ऐप्स मिलते हैं इसमें सोनीलिव, जी5, जियोसिनेमा प्रीमियम, आदि।

ये भी पढ़ें:धूम मचा रहे ₹300 से कम के ये Jio Plans, रोज 2GB डेटा, 28 दिन तक फ्री Calls-SMS

Airtel का 449 रुपये प्लान

एयरटेल के पास 500 रुपये से कम का 449 रुपये का प्लान है। इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में रोजाना 3GB डेटा मिलता है, यानी इस प्लान में कुल 84GB डेटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा रोजाना 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं। इसके साथ ही एयरटेल के प्लान में आपको 22 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। प्लान में सोनीलिव, सननेक्स्ट, होईचोई, आदि।

Airtel vs Jio: 449 vs 448 प्लान

एयरटेल के 449 रुपये वाले प्लान में जियो से 1 रुपये ज्यादा में आपको 28GB एक्स्ट्रा डेटा मिल रहा है। Airtel के प्लान में 10 OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन भी ज्यादा दिया जा रहा है। दोनों प्लान की वैलिडिटी एक बाराबर है। दोनों प्लान में फ्री कॉल्स और एसएमएस का फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ें:BSNL के 600GB डेटा, फ्री कॉल्स वाले इस प्लान पर 100 रुपये बचाने का आखिरी मौका

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें