Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel digital tv two new hindi ultimate and amazon prime lite plan launched

Airtel के दो नए प्लान ने किया होम एंटरटेनमेंट का जुगाड़, 180 दिन तक अमेजन प्राइम फ्री, 350 से ज्यादा टीवी चैनल भी

एयरटेल डिजिटल टीवी के दो नए प्लान- Hindi Ultimate and Amazon Prime Lite plan लॉन्च हुए हैं। कंपनी के लेटेस्ट प्लान की कीमत 521 रुपये और 2288 रुपये है। इन प्लान के साथ कंपनी यूजर्स को होम एंटरटेनमेंट का बेस्ट एक्सपीरियंस देना चाहती है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 10:31 AM
share Share

एयरटेल डिजिटल टीवी (Airtel Digital TV) ने यूजर्स के लिए दो नए प्लान- Hindi Ultimate and Amazon Prime Lite plan लॉन्च किए हैं। नए प्लान को कंपनी ने अमेजन प्राइम के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया है। कंपनी के लेटेस्ट प्लान की कीमत 521 रुपये और 2288 रुपये है। 521 रुपये वाला प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। वहीं, 2288 रुपये वाला प्लान 180 दिन चलता है। कंपनी का कहना है कि वह इन प्लान के साथ यूजर्स को होम एंटरटेनमेंट का बेस्ट एक्सपीरियंस देना चाहती है। नए प्लान्स में कंपनी 350 से ज्यादा टीवी चैनल्स का ऐक्सेस दे रही है।

देख सकेंगे 2 डिवाइस पर एचडी क्वॉलिटी में अमेजन प्राइम कॉन्टेंट
प्लान्स की खास बात है कि इनमें आपको प्राइम वीडियो का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इन प्लान के सब्सक्राइबर 2 डिवाइस पर एचडी क्वॉलिटी में अमेजन प्राइम कॉन्टेंट देख सकते हैं। प्लान में दिए जा रहे प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन से यूजर्स को 10 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट्स की अनलिमिटेड सेम-डे डिलिवरी मिलेगी। इसके अलावा अमेजन पर लगने वाली सेल में प्राइम मेंबर्स को अर्ली ऐक्सेस और लाइटनिंग डील्स के साथ 5 पर्सेंट कैशबैक मिलेगा। कैशबैक के लिए यूजर्स को अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा।

ये भी पढ़े:इसी महीने आ सकता है इन्फिनिक्स का फ्लिप फोन, लॉन्च से पहले फीचर्स लीक

नए प्लान के लॉन्च पर ने कहा, 'मोबाइल एंटरटेनमेंट की बढ़ती मांग ने हमें अपनी टीवी ऑफरिंग्स को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है, जिससे यूजर्स को कभी भी, कहीं भी ऐक्सेस दिया जा सके। अमेजन प्राइम के साथ हमारी पार्टनरशिप हमारे कॉन्टेंट लाइनअप को बढ़ाती है।' दूसरी तरफ प्राइम वीडियो इंडिया ने कहा कि एयरटेल डिजिटल टीवी के साथ पार्टनरशिप प्राइम वीडियो के कॉन्टेंट के फुल सेलेक्शन को काफी आसान बनाता है। कंपनी ने आगे कहा कि प्राइम लाइट का ऐक्सेस यूजर्स को शॉपिंग और शिपिंग बेनिफिट भी देता है। इसमें लाखों प्रोडक्च्स के लिए उसी दिन या अगले दिन अनलिमिटेड फ्र4 डिलीवरी भी शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें