Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Airtel cheapest wifi plan coming with free OTT TV channels unlimited calls 400mbps internet

Airtel का सबसे सस्ता प्लान: ₹699 में 2199 रुपये के फायदे, Wi-Fi, फोन, DTH, OTT सब

अगर आप अपने लिए एक ऐसा प्लान ढूंढ रहे हैं जो हाई स्पीड इंटरनेट, फ्री कॉल्स, DTH और OTT तीनों सर्विस के साथ आए तो ये प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा। एयरटेल के इस प्लान में ढ़ेरों फायदे:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 1 April 2024 10:51 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप अपने लिए एक ऐसा प्लान ढूंढ रहे हैं जो हाई स्पीड इंटरनेट, फ्री कॉल्स, DTH और OTT तीनों सर्विस के साथ आए तो ये प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा। Airtel के इस प्लान में आपको एक ही रिचार्ज में सारे बेनेफिट्स मिल जाएंगे और आपकी अलग-अलग बिल भरने की टेंशन खत्म हो जाएगी। तो आइए डिटेल में जानें एयरटेल के इस प्लान के बारे में:

फिलहाल सबसे किफायती एयरटेल ब्लैक प्लान 699 रुपये का है। इस प्लान में मोबाइल कनेक्शन नहीं मिलता है लेकिन ये उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है जो टीवी और ब्रॉडबैंड सर्विस चाहते हैं। एयरटेल के मुताबिक, 699 रुपये के प्लान में यूजर्स 2199 रुपये के बेनिफिट मिलते हैं।

 

Airtel Black 699 रुपये प्लान

भारती एयरटेल के एक खास सर्विस देती है, जिसे एयरटेल ब्लैक के नाम से जाना जाता है। एयरटेल के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 699 रुपये (+GST) है। एयरटेल के इस प्लान में हाई स्पीड इंटरनेट, लैंडलाइन, DTH और फाइबर ब्रॉडबैंड, तीनों सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।

ग्राहकों को लैंडलाइन के जरिए अनलिमिटेड कॉलिंग और वाईफाई के जरिए 40mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इसके साथ ही 300 रुपये कीमत के TV चैनल्स और के साथ 12 से अधिक OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। जिसमें SonyLiv, Hotstar जैसे कई प्लेटफार्म शामिल हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें