Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Airtel cheapest family Plan get SIMs unlimited 5G internet calls and free Prime video Hotstar netflix

40 रुपये रोज में चलेंगे 4 लोगों के फोन, मिलेगा Unlimited 5G डेटा-कॉल्स, Netflix, Prime, Hotstar तीनों FREE

Airtel Family Plan: यहां हम एयरटेल के एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसको पूरी फैमिली चला सकते है। इस एक प्लान में आपको Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar तीनों ही सब्सक्रिप्शन फ्री मिल जाएगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 5 April 2024 09:48 PM
share Share
Follow Us on

Airtel Family Plan: Airtel देश की दूसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। एयरटेल के के पास अपने ग्राहकों के लिए प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान्स की एक बड़ी रेंज है। यहां हम एयरटेल के एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसको पूरी फैमिली चला सकते है। ये प्लान पूरी फैमिली के पर्याप्त भी है। इस प्लान में पूरी फैमिली को केवल एक बिल भरना होगा। 

इतना ही नहीं, इस एक प्लान में आपको Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar तीनों ही सब्सक्रिप्शन फ्री मिल जाएगा। अगर आप ओटीटी कंटेंट देखने को शौकीन है, तो यह प्लान आपके लिए एक पैसा वसूल प्लान है। यहां हम एयरटेल के 1199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की बात कर रहे हैं इस प्लान में मिलने वाले हैं ढ़ेरों बेनेफिट्स:

 

Airtel का 1199 रुपये का पोस्टपेड प्लान

एयरटेल का 1199 रुपये का पोस्टपेड प्लान 1 रेगुलर और 3 फ्री एड-ऑन कनेक्शन के साथ आता है। यानी की आपको टोटल 4 सिम यूज करने के लिए मिल जाएगी। इस प्लान में चारों यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

 

वहीं अगर डेटा की बात करें तो प्लान में कुल 240GB मंथली डेटा मिलता है, जिसमें 150GB प्राइमरी कनेक्शन को और हर एड-ऑन कनेक्शन को 30GB डेटा मिलता है। इसमें 200GB डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती हैं। इसके साथ ग्राहक प्लान में मैक्सिमम 9 एड-ऑन कनेक्शन जोड़ सकते हैं लेकिन हर कनेक्शन के लिए 299 रुपये अतिरिक्त देना होगा।

अब OTT बेनिफिट्स की बात करें तो प्लान में ग्राहकों को ढेर सारे ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन मिलता हैं। जिसमें Netflix basic का मंथली सब्सक्रिप्शन, 6 महीने के लिए Amazon Prime मेंबरशिप और 1 साल के लिए Disney+ Hotstar mobile सब्सक्रिप्शन शामिल है। प्लान में हैंडसेट प्रोटेक्शन, एयरटेल एक्सट्रीम प्ले और विंक प्रीमियम भी शामिल है। आप 300 रुपये प्रति माह देकर Netflix standard और 450 रुपये प्रति माह देकर Netflix Premium में भी अपग्रेड कर सकते हैं।

 

(नोट- इन प्लान्स की कीमतों में टैक्स शामिल नहीं है लेकिन फाइनल बिल में टैक्स जोड़ा जाएगा।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें