Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Airtel cheapest annual Prepaid Plans 252GB data free calls Free Netflix and Disney plus Hotstar

37 करोड़ यूजर्स नाच उठेंगे: 18 रुपये रोज में मिल रहा 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, फ्री Netflix और Hotstar

बार-बार रिचार्ज कराना कई बार मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप एक ही बार में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान के साथ रिचार्ज कर लें तो ये सस्ता भी पड़ता है और आपको फायदे भी ज्यादा मिलते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 2 April 2024 10:11 PM
share Share

Airtel Recharge Plan: बार-बार रिचार्ज कराना कई बार मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप एक ही बार में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान के साथ रिचार्ज कर लें तो ये सस्ता भी पड़ता है और आपको फायदे भी ज्यादा मिलते हैं। ऐसे में यदि आप Airtel के ग्राहक हैं तो इस प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं। इन प्लान्स के साथ आपको फ्री में नेटफ्लिक्स और डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिल जाएगा।

 

एयरटेल के पास फ्री में नेटफ्लिक्स और डिज्नी + हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन पाने वाले कई प्लान्स हैं। हम यहां जिन प्लान दो खास प्लान की बात कर रहे हैं उनकी कीमत 1499 रुपये और 869 रुपये है। आइए दोनों प्लान्स में मिलने वाले फायदों के बारे में आपको बताएं।

 

Airtel का 1499 रुपये काम प्लान

एयरटेल के 1499 रुपये वाले रीपेड प्लान में 3GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन मिलते हैं। प्लान में आपको 84 दिनों की वैलिडिटी, नेटफ्लिक्स बेसिक, अपोलो 24|7 सर्कल, मुफ्त हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक और अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा। बता दें कि नेटफ्लिक्स बेसिक की लागत 199 रुपये प्रति महीना है। जो 1499 रुपये के प्लान के साथ आपको मुफ्त में मिलेगा।

 

Airtel 869 रुपये का प्रीपेड प्लान

एयरटेल के 869 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 2GB डेली डेटा, 84 दिनों की वैलिडिटी, 100 एसएमएस हर दिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 3 महीने के लिए डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल मिलेगा। इस सब्सक्रिप्शन की कीमत 149 रुपये है, लेकिन यह आपको बिना किसी एक्स्टा कीमत में मिलेगा। इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा, रिवार्ड्समिनी सब्सक्रिप्शन, अपोलो 24|7 सर्कल, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें