Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Airtel cheapest 2 months validity plan get 90GB data free calls spend 10 rupees less get more benefits

Airtel ने छुड़ाए Jio के पसीने: 10 रुपए कम में भी 60 दिन तक की वैलिडिटी, फ्री कॉल्स और 90GB डेटा

एयरटेल और जियो दोनों के प्लान में 1.5GB डेटा मिलता है। इन दोनों प्लान में जो बड़ा अंतर है वो वैलिडिटी का है। एयरटेल जियो से 10 रुपये कम में भी 60 दिन की वैलिडिटी दे रहा है। इसके साथ ही 4GB डेटा भी एयरटेल ज्यादा दे रहा है:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 March 2024 09:00 PM
share Share
Follow Us on

Best 2 Months Validity Plan: अगर आप हर महीने रिचार्ज करा कर थक चुके हैं, और अब एक ऐसा प्लान सर्च कर रहे हैं जो पूरे 2 महीने तक चले तो आपकी सर्च यहां खत्म हो सकती है। यहां हम आपको बता रहे हैं जियो और एयरटेल के दो ऐसे प्लान्स के बारे में जो 60 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। 60 दिन चलने वाले प्लान की लिस्ट में एयरटेल का प्लान जियो से कई मायने में अच्छा है। ऐसे में अगर आपके पास एयरटेल और जियो दोनों का सिम है और सोच रहे हैं की किस नंबर पर रिचार्ज करें तो ये खबर आपके काम की है।

 

Airtel 519 रुपये का प्लान

एयरटेल का 60 दिनों की वैलिडिटी वाला यह प्रीपेड प्‍लान 519 रुपये का है। इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100SMS रोजाना मिलते हैं। इस प्लान में आपको डेली 1.5GB डेटा मिलता है। कुछ और फायदे भी इस रिचार्ज प्‍लान के साथ एयरटेल की ओर से दिए जा रहे हैं। जैसे की प्लान में यूजर्स को अपोलो 24/7 सर्किल, 100 रुपये का फास्‍टैग कैशबैक, फ्री हेलोट्यून्‍स और फ्री विंक म्‍यूजिक दिया जा रहा है।

 

Jio 529 रुपये का प्लान

56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले जियो के इस प्लान की कीमत 529 रुपये है। इस प्लान में 1.5GB प्रति दिन का डेटा और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। इसके अलावा यूजर्स सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल कर सकते हैं। इस प्लान की खासियत इसमें मिलने वाला फ्री JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड 5G डेटा, JioSuite ऐप्स का एक्सेस भी है।

 

Airtel Rs 519 vs Jio Rs 529 Plan: जानिए किसका है बेस्ट?

एयरटेल और जियो दोनों के प्लान में 1.5GB डेटा मिलता है। इन दोनों प्लान में जो बड़ा अंतर है वो वैलिडिटी का है। एयरटेल जियो से 10 रुपये कम में भी 60 दिन की वैलिडिटी दे रहा है। वहीं जियो के प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है। वैलिडिटी की वजह से ही दोनों प्लान में टोटल डेटा का भी अन्तर हो जाता है। जहां जियो के प्लान में टोटल 84GB डेटा मिल रहा है तो वहीं एयरटेल के प्लान में टोटल 90GB डेटा मिल रहा है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें