Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel black plans offering unlimited data and netflix installation free

1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड वाले गजब प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और नेटफ्लिक्स, इंस्टॉलेशन फ्री

यहां हम आपको एयरटेल ब्लैक के फ्री नेटफ्लिक्स वाले दो धांसू प्लान के बारे में बताने वाले हैं। इन प्लान में आपको 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी। ये प्लान 350 रुपये के टीवी चैनल और फ्री कॉलिंग बेनिफिट के साथ आते हैं। आइए जानते हैं डीटेल।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 Oct 2024 12:15 PM
share Share

हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए बेस्ट प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो एयरटेल ब्लैक आपके लिए एक जबर्दस्त ऑप्शन साबित हो सकता है। एयरटेल ब्लैक अपने यूजर्स को कई शानदार प्लान ऑफर कर रहा है। यहां हम आपको कंपनी के फ्री नेटफ्लिक्स ऑफर करने वाले दो धांसू प्लान के बारे में बताने वाले हैं। इन प्लान में आपको 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी। एयरटेल ब्लैक के ये प्लान 350 रुपये के टीवी चैनल और फ्री कॉलिंग बेनिफिट के साथ आते हैं।

सबसे खास बात है कि इन प्लान के साथ फ्री इंस्टॉशेन भी दे रही है। फ्री इंस्टॉलेशन के लिए आपको 14 हजार रुपये का अडवांस पेमेंट करना होगा। इस अमाउंट को आपके अपकमिंग बिल में अडजस्ट कर दिया जाएगा। आइए डीटेल में जानते हैं एयरटेल ब्लैक के इन प्लान के बारे में।

एयरटेल ब्लैक का 1599 रुपये वाला प्लान
एयरटेल ब्लैक के इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी 300Mbps तक की अपलोड और डाउनलोड स्पीड दे रही है। यह प्लान डीटीएच सर्विस भी देता है, जिसमें आपको 350 रुपये के टीवी चैनल फ्री मिलेंगे। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। यह प्लान नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस देता है। इसके अलावा इसमें आपको Airtel Xstream App का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिसमें सोनी लिव भी शामिल है।

ये भी पढ़ें:धनतेरस पर बंपर सेल, ₹10 से 20 हजार के बीच मिल रहे ये धांसू स्मार्टफोन

एयरटेल ब्लैक का 3999 रुपये वाला प्लान
कंपनी इस प्लान में भी इंटरनेट यूज करने के लिए अनलिमिटेड डेटा दे रही है। आपको इस प्लान में 1Gbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलेगी। प्लान में कंपनी 350 रुपये के टीवी चैनल का फ्री ऐक्सेस दे रही है। यह प्लान भी फ्री लैंडलाइन कनेक्शन देता है। ओटीटी बेनिफिट्स की बात करें, तो प्लान में कंपनी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ Airtel Xstream App का भी फ्री ऐक्सेस दे रही है, जो 12 से ज्यादा ओटीटी ऐप ऑफर करता है। बताते चलें कि इन प्लान को सब्सक्राइब करने के लिए आपको अलग से GST भी देना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें