Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel announces 1.5gb free daily data and unlimited calls for four days for northeast customers

चार दिन फ्री मिलेगा 1.5GB डेटा, 30 दिन आगे बढ़ी बिल भरने की डेट, इन ग्राहकों को सुविधा

Airtel ने नॉर्थ ईस्ट के प्रीपेड ग्राहकों के लिए मुफ्त डेटा और कॉलिंग की घोषणा की है। दरअसल, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर और मेघालय जैसे क्षेत्रों में हुई भारी बारिश को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 09:54 AM
share Share

Airtel ने नॉर्थ ईस्ट के प्रीपेड ग्राहकों के लिए मुफ्त डेटा और कॉलिंग की घोषणा की है। दरअसल, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर और मेघालय जैसे क्षेत्रों में हुई भारी बारिश को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है। एयरटेल ने इन क्षेत्रों में रहने वाले अपने प्रीपेड ग्राहकों को राहत देने के लिए यह फैसला लिया है। एयरटेल ने न केवल अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए फ्री बेनिफिट की घोषणा की है बल्कि पोस्टपेड ग्राहकों को भी बड़ी राहत दी है। चलिए डिटेल में बताते हैं कि यहां रहने वाले ग्राहकों को क्या-क्या ऑफर किया जा रहा है।

नॉर्थ ईस्ट के ग्राहकों को के लिए ऐयरटेल का ऐलान

एयरटेल अपने ग्राहकों को चार दिनों के लिए फ्री 1.5GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रहा है। ध्यान रहें कि यह ऑफर केवल उन ग्राहकों के लिए है जिनकी वैलिडिटी समाप्त हो गई है और वे रिचार्ज नहीं करवा पा रहे हैं। एयरटेल के इस कदम से ग्राहकों को यह फायदा होगा कि वे सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रशासन के साथ-साथ अपने प्रियजनों से भी जुड़े रह सकें।

ये भी पढ़े:नहीं देखा होगा इतना हल्का फोल्डेबल फोन, ताश की इमारत पर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पोस्टपेड ग्राहकों को मिलेगी यह सुविधा

पोस्टपेड यूजर्स के लिए, एयरटेल ने कहा कि उनके बिल भरने की तारीखों को 30 दिनों तक बढ़ाया जाएगा ताकि ग्राहकों को इस मुश्किल समय में बिना रुकावट के मोबाइल सर्विसेस मिलती रहे। इसके अलावा, एयरटेल ने कहा कि उसने त्रिपुरा में इंट्रा-सर्किल रोमिंग (ICR) शुरू की है। यह पहल अन्य नेटवर्क के ग्राहकों को एयरटेल के नेटवर्क तक पहुंच प्रदान करता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि हर कोई जुड़ा रहे।

 

(स्टोरी क्रेडिट-टेलीकॉमटॉक)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें