अब हवाई जहाज में भी कर सकेंगे कॉलिंग और चला सकेंगे इंटरनेट, इस कंपनी ने शुरू की सर्विस
टाटा ग्रुप की एयरलाइन Air India डोमेस्टिक फ्लाइट्स में वाईफाई कनेक्टिविटी सर्विस प्रदान करने वाली पहली एयरलाइन बन गई है। अब फ्लाइट में फोन कॉल करने, मैसेज भेजने, इंटरनेट सर्फिंग करने या सोशल मीडिया ब्राउजिंग जैसे काम किए जा सकेंगे।
फोन कॉल करना, मैसेज भेजना, इंटरनेट सर्फिंग करना या सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करना, यह सारे काम अब एयर इंडिया की फ्लाइट्स में किए जा सकेंगे। जी हां, बुधवार को, टाटा ग्रुप की एयरलाइन डोमेस्टिक फ्लाइट्स में वाईफाई कनेक्टिविटी प्रदान करने वाली पहली एयरलाइन बन गई। एयर इंडिया ने कहा, "1 जनवरी 2025 से यात्री एयर इंडिया के A350, B787-9 और चुनिंदा A321 नियो विमानों में वाई-फाई सर्विसेस का उपयोग कर सकेंगे और शुरुआती चरण में यह सुविधा निःशुल्क होगी।" एयरलाइन ने कहा कि उसने उक्त विमान से संचालित अपनी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में वाई-फाई इंटरनेट कनेक्टिविटी लागू कर दी है।
ऐसा करने वाली पहली कंपनी बनीं एयर इंडिया
रिलीज में कहा गया है, “यह पहल एयर इंडिया को डोमेस्टिक रूट्स पर उड़ान के दौरान वाई-फाई सर्विसेस प्रदान करने वाली पहली एयरलाइन बनाती है, जिससे यात्रियों को इंटरनेट कनेक्टिविटी बनाए रखने, वेबसाइट ब्राउज करने, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करने, व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन करने और हवाई यात्रा के दौरान अपने संपर्कों से जुड़ें रहने और बातचीत करने की सुविधा मिलती है।”
एयर इंडिया के चीफ कस्टमर एक्सपीरियंस ऑफिसर राजेश डोगरा ने कहा, "कनेक्टिविटी अब आधुनिक यात्रा का अभिन्न अंग बन गई है। कुछ लोगों के लिए यह सुविधा और आराम के बारे में है, जबकि कुछ के लिए यह अधिक प्रोडक्टिविटी और एफिशियंसी के बारे में है। किसी का उद्देश्य चाहे जो भी हो, हमें विश्वास है कि हमारे मेहमान वेब से जुड़ने के विकल्प की सराहना करेंगे और इन विमानों में एयर इंडिया के नए अनुभव का आनंद लेंगे।"
यह सर्विस 10,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर उड़ान भरते समय एक साथ कई वाई-फाई इनेबल डिवाइसेस को सपोर्ट करती है, जिनमें लैपटॉप, टैबलेट और आईओएस या एंड्रॉइड सिस्टम वाले स्मार्टफोन शामिल हैं।
एयरबस A350, चुनिंदा एयरबस A321 नियो और बोइंग B787-9 विमानों का उपयोग करके न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर सफल परीक्षणों के बाद, यह सर्विस अब घरेलू स्तर पर उपलब्ध है। यह निःशुल्क सर्विस धीरे-धीरे बेड़े में शामिल अन्य विमानों तक विस्तारित होगी। उड़ान के दौरान वाई-फाई कनेक्शन सैटेलाइट कनेक्टिविटी, ओवरऑल बैंडविड्थ यूसेज, रूट्स और सरकारी प्रतिबंधों जैसे कारणों पर निर्भर करता है।
यदि आप आज या आने वाले दिनों में एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर इंटरनेट यूज कर सकते हैं...
- वाई-फाई सेटिंग्स को एक्टिवेट करें।
- 'एयर इंडिया वाई-फाई' नेटवर्क सिलेक्ट करें।
- एयर इंडिया पोर्टल पर पीएनआर और सरनेम दर्ज करें।
- अब निःशुल्क इंटरनेट का उपयोग करना शुरू करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।