Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़AI features triple 50MP camera Vivo V50 pre order deal give 1 year extended warranty screen damage protection for Rs 999

AI फीचर्स, तीन 50MP कैमरे वाले Vivo V50 को प्री-ऑर्डर करने पर मिल रहे तगड़े ऑफर्स, देखते ही कर लेंगे बुक

प्रोफेशनल फोटोग्राफी वाले Vivo V50 को आप 16 फरवरी तक प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। Vivo V50 को प्री-ऑर्डर करने पर कंपनी कई सारे धांसू ऑफर्स भी दे रही है। इस ऑफर के तहत में 1 साल की विस्तारित वारंटी और 1 साल की स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन प्लान (वी-शील्ड) शामिल है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 11:08 AM
share Share
Follow Us on
AI फीचर्स, तीन 50MP कैमरे वाले Vivo V50 को प्री-ऑर्डर करने पर मिल रहे तगड़े ऑफर्स, देखते ही कर लेंगे बुक

Vivo ने हाल ही में Vivo V50 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म की है। यह डिवाइस 17 फरवरी, 2025 को दोपहर 12 बजे भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। यह फ्लिपकार्ट, अमेजन इंडिया और वीवो इंडिया के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन में ज़ीस ऑप्टिक्स फीचर है जिससे यूजर्स प्रोफेशनल फोटोग्राफी कर पाएंगे। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो Vivo V50 को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। Vivo V50 को प्री-ऑर्डर करने पर कंपनी कई सारे धांसू ऑफर्स भी दे रही है। यह प्री-रिजर्वेशन ऑफर 16 फरवरी तक वैलिड रहेगा।

Vivo V50 प्री-रिजर्वेशन ऑफर

वीवो वी50 को प्री-रिजर्व करने वाले ग्राहकों को कॉम्बो ऑफर मिलेगा, जिसमें 1 साल की विस्तारित वारंटी और 1 साल की स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन प्लान (वी-शील्ड) सिर्फ 999 रुपये में शामिल है। अनजान लोगों के लिए बता दें कि वीवो का यह सिक्योरिटी प्लान 30K- 40K डिवाइस के लिए 4,698 रुपये और 40K-50K डिवाइस के लिए 5,498 रुपये से शुरू होता है। इसे देखते हुए, हमें उम्मीद है कि आगामी Vivo V50 की कीमत 50,000 रुपये से कम हो सकती है।

ये भी पढ़ें:गजब! 10,249 रुपये में खरीदें 108MP कैमरा, 12GB रैम फोन, पहली बार हुआ ₹3250 सस्ता

Vivo V50 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (लीक)

Vivo V50 फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और Vivo कैमरा-बायोनिक स्पेक्ट्रम होगा। इसे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ 50MP अल्ट्रावाइड लेंस के साथ जोड़ा जाएगा। दोनों सेंसर में Zeiss लेंस होंगे। फोन में ऑरा लाइट भी होगी। यह फोन प्रोफेशनल-ग्रेड फोटोग्राफी के लिए बोके और ज़ूम को एडजस्ट करेगा। सेल्फी कैमरा 50MP का शूटर है जिसमें Zeiss ग्रुप सेल्फी सपोर्ट होगा।

वीवो V50 भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा और इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी होगी। V50 में IP68 और IP69-रेटेड धूल और पानी प्रतिरोध से लैस होगा। फोन शॉट डायमंड शील्ड ग्लास के साथ आ सकता है। डिवाइस क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले को स्पोर्ट करने वाला है। अफवाह है कि फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर होगा, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें:OnePlus की स्पेशल सेल शुरू, ₹7000 तक सस्ते मिलेंगे ये फोन्स, 16 फरवरी तक ऑफर

Photo Credit: 91 Mobile

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें