Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़affordable flip phones available in india list includes motorola oppo and samsung

फ्लिप फोन लेने का है प्लान? कम कीमत में ये हैं बेस्ट ऑप्शन, लिस्ट में मोटोरोला और ओप्पो भी

हम आपको इंडियन मार्केट में इस वक्त मौजूद टॉप 3 अफोर्डेबल फ्लिप फोन्स के बारे में बताने वाले हैं। इन फ्लिप फोन्स की कीमत भी कम है और आपको इनमें शानदार फीचर्स भी मिलेंगे। हम जिन फोन्स के बारे में बताने वाले हैं उनमें मोटोरोला का फ्लिप फोन भी शामिल है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 06:29 PM
share Share

फ्लिप फोन्स का क्रेज तेजी से बढ़ा है। इसी साल सैमसंग ने अपने नए फ्लिप फोन- गैलेक्सी Z फ्लिप 6 को लॉन्च किया है। इसी महीने इन्फिनिक्स के फ्लिप फोन की भी मार्केट में एंट्री होने वाली है। सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 अगर आपके बजट से बाहर है और आप इन्फिनिक्स के फ्लिप फोन का वेट भी नहीं करना चाहते, तो हम आपकी थोड़ी हेल्प करने वाले हैं। हम आपको इंडियन मार्केट में इस वक्त मौजूद टॉप 3 अफोर्डेबल फ्लिप फोन्स के बारे में बताने वाले हैं। इन फ्लिप फोन्स की कीमत सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 से काफी कम है। खास बात है कि आपको इनमें शानदार फीचर्स भी मिलेंगे। हम जिन फोन्स के बारे में बताने वाले हैं उनमें मोटोरोला का फ्लिप फोन भी शामिल है।

मोटोरोला रेजर 40
मोटोरोला के इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 44,999 रुपये है। इस फोन में आपको 6.9 इंच का फ्लेक्स व्यू फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश और 1400 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। फोन का आउटर डिस्प्ले 1.47 इंच का है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz का है। 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 4200mAh की है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5
सैमसंग का यह फोन कंपनी की वेबसाइट पर 99,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह फोन 14 हजार रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में आपको 6.7 इंच का डाइनैमिक 2X AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट करता है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। फोन में दिया गया सेकेंडरी डिस्प्ले 3.4 इंच का है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दे रही है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें:सस्ता हुआ 108MP रियर और 32MP के सेल्फी कैमरा वाला फोन, चौंका देगी कीमत

ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप
12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फ्लिप फोन अमेजन इंडिया पर 64,999 रुपये का मिल रहा है। ओप्पो के इस फोन में आपको 1080x2520 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.8 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन का आउटर एमोलेड डिस्प्ले 3.26 इंच का है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 900 निट्स का है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल सेंसर और एक 32 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4300mAh की है और यह 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

(Photo: Scottlewis)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें