16 इंच डिस्प्ले और 14th जेन इंटेल प्रोसेसर के साथ आया एसर का पावरफुल लैपटॉप, इतनी है कीमत
Acer ने भारत में इंटेल के लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ Acer Nitro V 16 लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। इसके Intel i5 14450HX वाले वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है जबकि Intel i7 14650HX वाले वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है।
Acer ने भारत में इंटेल के लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ Acer Nitro V 16 लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने इसे भारत में AMD Ryzen 7 सीरीज प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था। इंटेल प्रोसेसर से लैस नए लैपटॉप को कंपनी ने दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये से भी कम है। चलिए डिटेल में जानते हैं एसर के नए लैपटॉप की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...
इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत
एसर नाइट्रो वी 16 14th जेन के इंटेल i5 और इंटेल i7 प्रोसेसर के साथ दो अलग-अलग कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। इसके Intel i5 14450HX वाले वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है जबकि Intel i7 14650HX वाले वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है। यह लैपटॉप एकमात्र ओब्सीडियन ब्लैक कलर में आता है। ग्राहक इसे एसर ऑनलाइन स्टोर, एसर एक्सक्लूसिव स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेजन और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकेंगे।
Acer Nitro V 16 लैपटॉप की खासियत
एसर का नाइट्रो वी 16 लैपटॉप में 16 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो 1920x200 पिक्सेल रिजॉल्यूशन, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। इसे दो अलग-अलग प्रोसेसर Intel i5 14450HX / Intel i7 14650HX के साथ खरीदा जा सकता है। इसे एनवीडियो जीफोर्स आरटीएक्स 4050 जीपीयू ग्राफिक कार्ड के साथ जोड़ा गया है। इसमें 16GB DDR5 रैम, 512GB का PCIe जेन 4 एसएसडी स्टोरेज है। यह विंडोज 11 होम पर चलता है। इसमें HD वेब कैमरा भी है।
यह वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.1 जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के साथ आता है। इसमें पावर-ऑफ चार्जिंग के साथ एक यूएसबी 3.2 जेन 2 पोर्ट, एक यूएसबी 3.2 जेन 2 पोर्ट, एक थंडरबोल्ट 4 पोर्ट है। इसमें 153W एडॉप्टर के साथ 57Wh बैटरी है। लैपटप का डाइमेंशन 36.18x27.84x2.47 सेमी और वजन 2.5kg है। इसमें एम्बर बैकलाइटिंग के साथ एक न्यूमैरिक कीपैड और एक मल्टी-जेस्चर टचपैड के साथ एक फुल साइज कीबोर्ड है। लैपटॉप में फर्मवेयर टीपीएम सॉल्यूशन्स के लिए एक एमएसएफटी प्लूटन सिक्योरिटी प्रोसेसर और बेहतर सुरक्षा के लिए केंसिंग्टन लॉक स्लॉट है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।