Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़acer new smartphones acerone liquid S162E4 and liquid S272E4 soon arrive in india

भारत में लॉन्च होने वाले हैं एसर के दो धांसू स्मार्टफोन, सामने आए डिजाइन और फीचर्स

Acer भारत में अब स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी के पहले Acerone ब्रांडेड फोन अब Acerpure की वेबसाइट पर लिस्ट हो चुके हैं। अपकमिंग स्मार्टफोन्स में Acerone Liquid S162E4 और Acerone Liquid S272E4 स्मार्टफोन शामिल हैं। चलिए जानते हैं इनमें क्या होगा खास

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 31 Jan 2025 02:46 PM
share Share
Follow Us on
भारत में लॉन्च होने वाले हैं एसर के दो धांसू स्मार्टफोन, सामने आए डिजाइन और फीचर्स

अपने लैपटॉप के लिए पॉपुलर ब्रांड एसर, भारत में अब स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि कंपनी के पहले 'Acerone' ब्रांडेड स्मार्टफोन्स अब Acerpure की वेबसाइट पर लिस्ट हो चुके हैं। Acer Group की सहायक कंपनी Acerpure इस नए वेंचर में ब्रांड की पार्टनर होगी। अपकमिंग स्मार्टफोन्स में Acerone Liquid S162E4 और Acerone Liquid S272E4 शामिल हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं इन स्मार्टफोन्स में क्या होगा खास और कैसा होगा इनका डिजाइन...

Acerone Liquid S162E4 के स्पेसिफिकेशन

Acerone Liquid S162E4

गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एसेरोन लिक्विड S162E4 में 6.5 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है, जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है, जो इसे टिकाऊ बनाता है। रियर कैमरा सेटअप में 16-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर और 0.08-मेगापिक्सेल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है, जबकि फ्रंट में 5-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। फोन मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 5000 एमएएच की बैटरी, 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह एंड्रॉयड 14 पर काम करता है, जो एक स्मूद एक्सपीरियंस प्रदान करता है। डिवाइस का डाइमेंशन 165.4x76.9x8.95 मिमी और वजन 179 ग्राम है।

ये भी पढ़ें:लॉन्च प्राइस से ₹36000 तक कम में लें Pixel फोन, इन पांच मॉडल पर बड़ा डिस्काउंट

Acerone Liquid S272E4 के स्पेसिफिकेशन

Acerone Liquid S272E4

एसेरोन लिक्विड S272E4 में 6.7 इंच की बड़ी एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 350 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। रियर कैमरा सेटअप में 20-मेगापिक्सेल के प्राइमरी सेंसर और 0.3-मेगापिक्सेल के सेकेंडरी सेंसर है, जबकि फ्रंट में 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। फोन मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर पर चलता है और S162E4 की तरह ही इसमें 5000 एमएएच की बैटरी, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है। यह एंड्रॉयड 14 पर चलता है और इसका डाइमेंशन 171x78.6x8.9 एमएम और वजन 200 ग्राम है। फिलहाल, दोनों स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें:बार-बार रिचार्ज का झंझट खत्म, पूरे 12 महीने चलेंगे ये 6 सबसे सस्ते रिचार्ज

एसर ने भारत में इस कंपनी से की साझेदारी

एसर की भारतीय बाजार में वापसी भारत स्थित उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स स्टार्टअप इंडकल टेक्नोलॉजीज के साथ इसकी साझेदारी से संभव हुई है। इंडकल टेक्नोलॉजीज ने भारत में एसर स्मार्टफोन के डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के अधिकार हासिल कर लिए हैं।

कंपनी, जो 2021 से भारत में एसर के होम अप्लायंसेस का निर्माण कर रही है, इन स्मार्टफोन का लोकस प्रोडक्शन भी करेगी। इस ग्रोथ का सपोर्ट करने के लिए, इंडकल टेक्नोलॉजीज ने प्रोडक्ट डेवलपमेंट को बढ़ाने और मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं का विस्तार करने के लिए अपने नए फंडिंग राउंड में $36 मिलियन जुटाए। यह सहयोग प्रतिस्पर्धी कीमतों पर हाई क्वालिटी वाले स्मार्टफोन देने के लिए है, जिसमें मिड-रेंज सेगमेंट पर फोक्स किया जाएगा। इन स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से 50,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें