Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Aadhaar important update give wrong details of name date of birth gender in aadhaar card lead to 3 years jail and fine

Aadhaar Card में गलत है नाम, जन्म तिथि या जेंडर तो हो सकती है 3 साल की जेल, फौरन ऐसे कराएं अपडेट

आधार कार्ड आज भारत में रहने वाले हर व्यक्ति के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। अगर आपने आधार बनवाते समय गलत नाम, जन्म तिथि, जेंडर लिखवा दिया है तो आपको 3 साल की जेल हो सकती है। इसलिए अपने आधार में लिखी गलत डिटेल्स को तुरंत ठीक करा लें:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 May 2024 05:36 PM
share Share
Follow Us on

Aadhaar Card: आधार कार्ड आज भारत में रहने वाले हर व्यक्ति के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। आधार के बिना सरकारी या प्राइवेट कोई भी काम कर पाना मुमकिन नहीं है। फिर चाहे वो सरकारी स्कीम या सब्सिडी का फायदा लेना हो या बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराना हो। ऐसे में सबसे जरूरी है कि आपके आधार में मौजूद डिटेल्स सही हों।

 

इतना ही नहीं आधार बनवाते समय गलत डेमोग्राफिक या बायोमेट्रिक देना एक अपराध है। बता दें कि अगर आधार में आपने नाम, जन्म तिथि और जेंडर गलत लिखाया हो तो आपको 3 वर्ष की जेल हो सकती है। इसके अलावा 10,000 रुपये तक का जुर्माना या दोनों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आपके आधार में इनमें से कोई भी डिटेल गलत है तो तुरंत इसे अपडेट कर लें।

 

UIDAI ने नाम, डेट ऑफ़ बिर्थ और जेंडर में बदलाव करने के प्रोसेस को आसान बना रखा है। ये काम आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है। जानते हैं नाम, जन्म तिथि और जेंडर की डिटेल्स को बदलने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस:

 

Aadhaar Card में ऐसे बदलें नाम 

1. सबसे पहले ssup.uidai.gov.in पर जाएं।

2. यहां अपडेट आधार का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें।

3. इसके बाद एक पेज खुलेगा यहां 12 डिजिट वाले अपने आधार नंबर से लॉग-इन करें।

4. इसके बाद स्क्रीन पर दिए गए कैप्चे को फिल करें और Send OTP पर क्लिक करें, अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।

5. OTP डालने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपनी पर्सनल डीटेल्स, जैसे अपना अड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, नाम और जेंडर समेत दूसरी कई और जानकारी दिखेंगी।

6. अब आपको अगर नाम बदलना है तो Name पर क्लिक करें। नाम में बदलाव कर सबमिट कर दें।

7. अब आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन ओटीपी आएगा और उसे वेरीफाई करें और सेव चेंज कर दें। 

 

Aadhaar में जन्म तिथि और जेंडर बदलने का तरीका

> इसके लिए Self Service Update Portal पर जाएं।

> Proceed to update Aadhaar का ऑप्शन चुनें।

> 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और कैप्चा वेरीफाई करें।

> ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें, जो फिर आपके मोबाइल फोन पर भेजा जाएगा। ओटीपी के जरिये लॉगिन कर लें Date of Birth वाला कॉलम चुनकर अपनी जन्म तिथि ठीक कर लें।

> इसी तरह Gender का कॉलम चुनकर आप जेंडर में बदलाव कर सकते हैं. ध्यान रहे कि आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ केवल एक बार ही अपडेट की जा सकती है। वहीं लिंग (Gender) भी आधार कार्ड में एक ही बार बदला जा सकता है। 

 

Aadhaar Card में नाम, जन्मतिथि, जेंडर बदलने का Offline प्रोसेस

. अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर आधार में हुई गलतियों को सही करवा सकते हैं।

. इसके लिए आपको करेक्शन फॉर्म भरना होगा।

. इसमें आपको अपना नाम, आधार नंबर और वो जानकारी देनी होगी, जो आपको सही करवानी है।

. अब आधार सेंटर पर मौजूद अधिकारी आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स लेकर उसे वेरिफाई करेंगे, जिसमें आपके फिंगर प्रिंट से लेकर आईरिस स्कैन तक किया जाएगा। इसके बाद आपका फॉर्म चेक करके आपको कंफर्म किया जाएगा।

. डॉक्यूमेंट सही होने पर नाम, जन्मतिथि, जेंडर को अपडेट कर दिया जाएगा, जिसके लिए आपको 50 रुपये फीस के तौर पर देनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें