50MP के सेल्फी कैमरा वाले तीन धांसू फोन, मेन कैमरा 100MP तक का, लिस्ट में सैमसंग भी
25 हजार रुपये से कम की कीमत में आने वाले इन फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। साथ ही ये फोन 100 मेगापिक्सल तक का मेन कैमरा भी ऑफर करते हैं। इन डिवाइसेज में आपको तगड़ा डिस्प्ले भी मिलेगी।
फोटो और वीडियो शूट के लिए बेस्ट सेल्फी और रियर कैमरे वाले फोन की तलाश में हैं, तो हम आपको तीन धांसू फोन के बारे में बता रहे हैं। 25 हजार रुपये से कम की कीमत में आने वाले इन फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। साथ ही ये फोन 100 मेगापिक्सल तक का मेन कैमरा भी ऑफर करते हैं। इन डिवाइसेज में आपको तगड़ा डिस्प्ले भी मिलेगा। इनमें तगड़ी बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर भी दिया गया है।

Nothing Phone (2a) Plus
फोन का 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट अमेजन इंडिया पर 24,275 रुपये का मिल रहा है। इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल के दो कैमरे मिलेंगे। वहीं, सेल्फी के लिए भी फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। नथिंग के इस फोन में आपको 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी डाइमेंसिटी 7350 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 50 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Tecno CAMON 30 5G
8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेजद वाला यह फोन अमेजन इंडिया पर 19,999 रुपये का मिल रहा है। टेक्नो के इस फोन में 100 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। यह कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में कंपनी 50 मेगापिक्सल का कैमरा दे रही है। फोन में दिया गया AMOLED डिस्प्ले 6.78 इंच का है। यह डिवाइस डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर पर काम करता है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जो 33 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy F55 5G
12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन अमेजन इंडिया पर 22,472 रुपये का मिल रहा है। फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। फोन में आपको 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।