Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़24GB RAM 50MP selfie camera Tecno Camon 40 Series launch soon in India Specifications design price Tipped

50MP सेल्फी कैमरा, 24GB रैम, Curved डिस्प्ले के साथ आ रहे Tecno के नए फोन

Tecno Camon 40 सीरीज जल्द लॉन्च होने वाली है, सीरीज के चार धांसू फोन पेश किये जाएंगे। स्मार्टफोन के कई सभी फीचर्स, कलर वैरिएंट और डिज़ाइन अब ऑनलाइन सामने आ गए हैं। Tecno Camon 40 सीरीज को 4 मार्च 2025 को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में पेश किया जाएगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 07:43 AM
share Share
Follow Us on
50MP सेल्फी कैमरा, 24GB रैम, Curved डिस्प्ले के साथ आ रहे Tecno के नए फोन

Tecno Camon 40 सीरीज को जल्द ही चुनिंदा मार्केट में पेश किया जा सकता है। हैंडसेट पहले कई सर्टिफिकेशन साइटों पर दिखाई दे चुके हैं। Camon 40 में बेस, प्रो और प्रीमियर वेरिएंट शामिल होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन के कई सभी फीचर्स, कलर वैरिएंट और डिज़ाइन अब ऑनलाइन सामने आ गए हैं।

Tecno Camon 40 सीरीज़ की लॉन्च टाइमलाइन, कलर वैरिएंट (लीक)

Passionategeekz की रिपोर्ट के मुताबिक, Tecno Camon 40 सीरीज को 4 मार्च 2025 को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में पेश किया जाएगा। जिसके बाद मई में भारत में यह फोन लॉन्च हो सकता है।

लीक्स के मुताबिक फोन को एमराल्ड लेक ग्रीन और गैलेक्सी ब्लैक रंगों में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि वेनिला और प्रो संस्करण ग्लेशियर व्हाइट शेड में आएंगे, जबकि बेस कैमोन 40 मॉडल चौथे एमराल्ड ग्लो ग्रीन रंग में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:₹11000 से कम में खरीदें 108MP कैमरा, 16GB रैम, 120Hz डिस्प्ले वाले 3 बेस्ट फोन

Tecno Camon 40 सीरीज के फीचर्स (लीक)

Tecno Camon 40: बेस Camon 40 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच AMOLED फ्लैट डिस्प्ले होने की उम्मीद है। डिवाइस को मीडियाटेक हेलियो G100 अल्टीमेट चिपसेट द्वारा संचालित किया जा सकता है, जिसे 16GB रैम (8GB VRAM) और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा की बात करें तो रियर पैनल पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP वाइड-एंगल लेंस होगा। इसमें 32MP सेल्फी कैमरा हो सकता है। डिवाइस में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5200mAh की बैटरी होने की भी जानकारी है।

Tecno Camon 40 Pro 4G: Camon 40 Pro में बेस मॉडल के समान ही बैटरी और प्रोसेसर है। इसमें हाई-रिज़ॉल्यूशन वाला 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें कर्व्ड 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले होने की भी उम्मीद है।

Tecno Camon 40 Pro 5G: रिपोर्ट की मानें तो Camon 40 Pro 5G डाइमेंशन 7300 अल्टीमेट प्रोसेसर के साथ आएगा। कैमरा सेटअप, बैटरी और डिस्प्ले कैमोन 40 प्रो 4जी के समान ही है। इसके 24GB रैम (12GB VRAM) और 256GB स्टोरेज के साथ आने की भी बात कही गई है।

Tecno Camon 40 Premier 5G: Camon Premier 5G इस सीरीज का टॉप मॉडल होगा, जिसमें ट्रिपल-कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है, जिसमें OIS के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर, 3X ज़ूम के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस और एक वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। यह डाइमेंशन 8350 अल्टीमेट एआई प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। फ्रंट में, यह 50MP सेल्फी कैमरा और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले हो सकता है।

ये भी पढ़ें:गजब! 10,249 रुपये में खरीदें 108MP कैमरा, 12GB रैम फोन, पहली बार हुआ ₹3250 सस्ता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें