15 हजार से कम में खरीदें 108MP के कैमरा वाले फोन, सबसे सस्ता ₹8499 का, लिस्ट में वनप्लस भी
यहां हम आपको 108 मेगापिक्सल के कुछ किफायती स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। इनकी कीमत 15 हजार रुपये से कम है। इस लिस्ट में जो सबसे सस्ता फोन है, उसकी कीमत मात्र 8499 रुपये है। इन फोन में आपको शानदार डिस्प्ले और दमदार बैटरी भी मिलेगी।
बजट सेगमेंट में बेस्ट कैमरा वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। हम आपको जिन फोन के बारे में बताने वाले हैं, उनमें आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा इन फोन में शानदार डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर भी दिया गया है। इन स्मार्टफोन्स की कीमत 15 हजार रुपये से कम है। इनमें सबसे सस्ता डिवाइस मात्र 8499 रुपये है। 108 मेगापिक्सल के किफायती स्मार्टफोन्स की इस लिस्ट में वनप्लस का हैंडसेट भी शामिल है। तो आइए जानतें हैं इन स्मार्टफोन्स के बाके में।
1. OnePlus Nord CE 3 Lite 5G
8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन फ्लिपकार्ट पर 14,693 रुपये का मिल रहा है। इस फोन में आपको 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। वनप्लस का यह फोन स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
2. POCO M6 Plus 5G
6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 11,499 रुपये है। फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में ऑफर किया जा रहा सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। पोको के इस फोन में आपको 6.79 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 एई प्रोसेसर दे रही है। बैटरी की जहां तक बात है, तो यह फोन 5030mAh की बैटरी से लैस है।
3. itel S24
8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन अमेजन इंडिया पर 8499 रुपये का मिल रहा है। फोन में ऑफर किए जा रहे फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको एलईडी फ्लैश के साथ 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। आइटेल के इस स्मार्टफोन में आपको 6.6 इंच का एचडी+ IPS डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। मीडियाटेक हीलियो G91 प्रोसेसर पर काम करने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।